शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Makers revealed at IFFI Goa sequel of film Vadh will be made
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (10:56 IST)

आईएफएफआई गोवा में मेकर्स का खुलासा, फिल्म 'वध' का बनेगा सीक्वल

आईएफएफआई गोवा में मेकर्स का खुलासा, फिल्म 'वध' का बनेगा सीक्वल | Makers revealed at IFFI Goa sequel of film Vadh will be made
Vadh 2: संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर वध ने अपनी बेहद आकर्षक कहानी के साथ लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। फिल्म ने सिर्फ ऑडियंस ही नहीं, बल्कि क्रिटिक्स और फिल्म इंडस्ट्री से भी तारीफें पाई और इसके अपनी कहानी, निर्देशन, अभिनय और संगीत के लिए प्रमुख पुरस्कार भी जीते। 
 
कई सम्मान अपने नाम करने के बाद फिल्म 'वध' को गोवा में 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इंडियन पैनोरमा सेक्शन में स्क्रीन किया गया। ऐसे में फिल्म की टीम को इस प्रतिष्ठित मंच पर फिर से एकजुट होते देखना वास्तव में एक अच्छा अनुभव था। 

इस मौके पर नीना गुप्ता और संजय मिश्रा, निर्माता अंकुर गर्ग, निर्देशक जसपाल सिंह संधू और अभिनेता सौरभ सचदेव मौजूद थे। यही नहीं, टीम ने फेस्टिवल में एक स्पेशल खुलासा भी किया। स्क्रीनिंग के बाद मीडिया और दर्शकों के साथ बातचीत के दौरान, लव फिल्म्स के निर्माताओं ने कन्फर्म किया कि वध 2 पर काम चल रहा है और अगले साल इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।
 
स्क्रीनिंग में दर्शकों से बात करते हुए, अंकुर गर्ग, निर्माता और पार्टनर, लव फिल्म्स ने कहा, वध एक मध्यम बजट में बनाई गई फिल्म थी और इसकी रिलीज सीमित थी, लेकिन फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ इतना मजबूत था कि समय के साथ बहुत से लोगों ने इसे देखा और पसंद किया। हमने कुछ बड़े अवॉर्ड्स और सम्मान जीतीं हैं और हमें लगता है कि ऑडियंस कहानी के किरदारों से जुड़ी है और एक सीक्वेल देखना चाहती है। तो हां हम फिल्म के सीक्वेल पर काम कर रहे हैं।
 
मेकर्स ने अभी तक प्लॉट से जुड़ी किसी भी डिटेल्स को सामने नहीं लाया है, लेकिन फिल्म का सीक्वल आना तय है। अब यह देखना शानदार है कि कैसे वध जैसी एक साधारण फिल्म कुछ लोगों के लिए प्रासंगिक बन गई और कुछ अन्य लोगों के लिए न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में चर्चा या बहस का मुद्दा बन गई।
 
वध को जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया था, फिल्म लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा प्रस्तुत की गई थी और जे स्टूडियो और नेक्स्ट लेवल प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित थी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'सालार : पार्ट 1 सीजफायर' के मेकर्स ने फैंस को दिया सरप्राइज, लॉन्च किया सालार आर्मी फिल्टर