गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. makers refute rumours asim riaz is not a part of salman khans kick 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 27 अप्रैल 2023 (14:33 IST)

क्या सलमान खान की 'किक 2' से बॉलीवुड में कदम रखेंगे आसिम रियाज? मेकर्स ने बताई सच्चाई

क्या सलमान खान की 'किक 2' से बॉलीवुड में कदम रखेंगे आसिम रियाज? मेकर्स ने बताई सच्चाई | makers refute rumours asim riaz is not a part of salman khans kick 2
  • आसिम रियाज के किक 2 में नजर आने की खबरें आ रही थी
  • मेकर्स ने ट्वीट करके खबरों की सच्चाई बताई है
  • आसिम रियाज सलमान के शो बिग बॉस में नजर आए थे
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए शहनाज गिल और पलक तिवारी ने बॉलीवुड में कदम रखा है। इससे पहले भी सलमान कई नए चेहरों को अपनी फिल्मों से बॉलीवुड में लॉन्च कर चुके हैं। हाल ही में खबर आई थी कि सलमान की अपनी अपकमिंग फिल्म 'किक 2' से बिग बॉस फेम आसिम रियाज बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। 

 
बताया जा रहा थाकि 'किक 2' में आसिम रियाज बेहद ही महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ सकते हैं। वहीं अब 'किक 2' में आसिम रियाज की एंट्री की खबरों पर प्रोडक्शन हाउस ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने 'किक 2' की कास्टिंग को लेकर सच्चाई बताई है। 
 
प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किए एक न्यूज को शेयर किया है। इसमें लिखा है कि 'आसिम रियाज किक 2 का हिस्सा हैं।' प्रोडक्शन हाउस ने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'हम किक 2 की स्क्रिप्ट पर काम करते हैं और ये न्यूज सच नहीं है।'
 
उन्होंने लिखा, ये खबर सच नहीं है कि इस फिल्म में हम आसिम रियाज को कास्ट करने वाले हैं। हम सभी मीडिया संस्थानों से अनुरोध करते हैं कि कृपया ऐसी खबर छापने से पहले हमसे बात कर लें।
 
बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'किक' साल 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा अहम किरदार में नजर आए थे। पिछले साल 2022 में 'किक' के सीक्वल का ऐलान किया गया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से खफा हुए विवेक अग्निहोत्री, 7 नॉमिनेशंस मिलने के बाद भी किया बॉयकॉट