शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahie gill reunites with abhay deol for 1962 the war in the hills web series
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (18:23 IST)

'1962 : द वॉर इन द हिल्स' में अभय देओल के साथ नजर आएंगी माही गिल, निभाएंगी यह किरदार

'1962 : द वॉर इन द हिल्स' में अभय देओल के साथ नजर आएंगी माही गिल, निभाएंगी यह किरदार - mahie gill reunites with abhay deol for 1962 the war in the hills web series
2009 में रिलीज़ हुई फिल्म देव.डी में अभय देओल माही गिल के बिंदास अभिनय को काफी तारीफें मिली थीं। देव.डी के बाद यह जोड़ी फिर साथ में नजर आने वाली हैं। माही गिल और अभय देओल आगामी सीरीज '1962 : द वॉर इन द हिल्स' में दिखाई देंगे।

 
सीरीज में माही गिल शगुन सिंह का किरदार निभा रही हैं, जो एक गौरवशाली सेना पत्नी है। वो अपने सह कलाकार, अभय देओल के विपरीत आ रही हैं। महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित इस सीरीज़ में सुमीत व्यास, आकाश थोसर एवं कई अन्य प्रभावशाली किरदार भी हैं, जिनकी घोषणा जल्द की जाएगी।
 
हॉटस्टार स्पेशल्स सीरीज 1962 : द वॉर इन द हिल्स सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और 3000 चीनी सैनिकों के खिलाफ 125 जवानों की हमारी सेना की बहादुरी एवं अदम्य साहस की कहानी सुनाती है।
 
इस सीरीज के बारे में माही गिल ने कहा, 1962 : द वॉर इन द हिल्स मेरे लिए खास है। एक बार मैंने सेना के लिए आवेदन किया था और मेरा चयन भी हो गया था। और आज मुझे एक वॉर सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला है। मैं एक सैनिक नहीं, बल्कि एक गौरवशाली सेना पत्नी का किरदार निभा रही हूं।
 
मेरा मानना है कि जो परिवार हर स्तर पर जवानों का सहयोग करते हैं, वो भी हमारे नायक हैं। मेरा किरदार शगुन एक आम सैन्य-पत्नी नहीं है, जो आम तौर पर मूवी या शो में दिखाई जाती है, वह मजबूत एवं दृढ़ है और अपने खुद के व्यक्तिगत युद्धों का सामना करती है।
 
सीरीज़ में माही गिल, शगुन सिंह का किरदार एक दृढ़ पत्नी और मां का है जो विपरीत से विपरीत स्थितियों में भी मजबूत बनकर खड़ी रहती है। हॉटस्टार स्पेशल्स प्रेज़ेंट्स 1962: द वॉर इन द हिल्स 26 फरवरी, 2021 को केवल डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी और डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम पर रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें
'नटखट' ने ऑस्कर में भारत को किया रिप्रेजेंट, देखिए विद्या बालन की फिल्म का वीडियो