मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahakumbh viral girl monalisa signed film diary of manipur
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (10:46 IST)

महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों की वजह से फेमस हुईं मोनालिसा की चमकी किस्मत, करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू

Maha Kumbh Viral Girl
महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोनालिसा की किस्मत चमक गई है। महाकुंभ में मध्य प्रदेश के महेश्वर से माला बेचने आई मोनालिसा कैमरे और रील बनाने वालो से परेशान होकर घर लौट चुकी हैं। 
 
मोनालिसा भले ही महाकुंभ में काम धंधा नहीं कर पाईं, लेकिन अब उन्हें बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिल गया है। माला बेचकर गुजर बसर करने वाली मोनालिसा का एक्टिंग डेब्यू होने वाला है। मोनालिसा को निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए कास्ट कर लिया है।
 
मणिपुर में हुई खौफनाक घटना पर बनने वाली इस फिल्म में मोनालिसा अहम रोल में ‍दिखेंगी। सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के गांव महेश्वर जाकर उन्हें अपनी फिल्म के लिए कास्ट किया। फिल्म की शूटिंग से पहले मोनालिसा को मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
 
खबरों के अनुसार फिल्म में मोनालिसा मेन लीड में आर्मी मैन की बेटी का रोल निभाएंगी। फिल्म में मणिपुर हिंसा के बीच लव स्टोरी और बेटी के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी। फिल्म को अक्टूबर 2025 में रिलीज करने का प्लान है। 
 
बता दें कि मोनालिसा अपने परिवार के साथ महाकुंभ में माला बेचने पहुंची थीं। अचानक सोशल मीडिया पर मोनालिसा का वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद हर कोई उनकी खूबसूरत आंखों और मुस्कान की तारीफ करने लगा। मोनालिसा रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गईं। इसके बाद लोग और यूट्यूबर्स मोनालिसा के साथ फोटो-वीडियो लेने के लिए उनका पीछा करने लगे। 
 
वायरल होने के कारण मोनालिसा न तो वो माला बेचने का अपना काम ठीक से कर पा रही थी और न ही चैन की सांस ले पा रही थी। इसके बाद मोनालिसा अपने घर लौट गई थीं। 
ये भी पढ़ें
जानिए कितनी थी करोड़ों रुपए फीस लेने वाले सलमान खान की पहली कमाई