• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mahaakshay and Madalsa wedding to take place today
Written By

तमाम विवादों के बीच मिथुन के बेटे मिमोह की शादी आज

महाअक्षय चक्रवर्ती
फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय उर्फ मिमोह की शादी अभिनेत्री मदालसा शर्मा के साथ 7 जुलाई को तय हुई थी। अचानक रंग में भंग तब बढ़ गया जब एक लड़की ने मिमोह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। 
 
रेप, अबॉर्शन, धमकी जैसे आरोप मिमोह के विरुद्ध लगे। उनकी मां योगिता बाली पर भी धमकाने का आरोप लगा और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इस कारण मिमोह की शादी 7 जुलाई को नहीं हो पाई। 
 
सूत्रों के अनुसार मदालसा की मां शीतल शर्मा इन आरोपों से बिलकुल प्रभावित नहीं हैं। उनका कहना है कि सच्चाई क्या है वे ये जानती हैं। लिहाजा उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। 
 
संभवत: मिथुन चक्रवर्ती ने ही शादी रूकवा दी थी, लेकिन अब 10 जुलाई को मिथुन के ऊटी स्थित होटल में यह शादी होने जा रही है। यह प्राइवेट सेरेमनी होगी जिसमें बहुत कम लोग मौजूद रहेंगे। 
 
यदि कुछ रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो मिथुन और मदालसा की रजिस्टर्ड मैरिज सात को ही हो चुकी है। दोनों को 7 जुलाई की तारीफ मिली थी। 10 जुलाई को रिति-रिवाजों के अनुसार शादी हो रही है। 
 
मिमोह ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनका करियर ऊंचाई नहीं ले सका। 
ये भी पढ़ें
देखिए मिथुन के बेटे मिमोह की शादी के फोटो