बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Loveyatri Special on Indian Idol 10, Salman Khan as wild card entry
Written By

सलमान खान ने इंडियन आइडल 10 में ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, मचाया जम कर धमाल

Salman Khan
किसी भी टीवी शो में यदि सलमान खान पहुंचते हैं तो एंटरटेनमेंट का लेवल बहुत बढ़ जाता है। इन दिनों वे बिग बॉस सीजन 12 में धमाल मचा ही रहे हैं। अब जा पहुंचे वे सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित होने वाले इंडियन आइडल 10 में। 
दमदार सलमान ने इस सिंगिंग रियलिटी शो में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली। सलमान ने सिंगिंग ऑडिशन भी दिया। 
सलमान ने अपने बैनर द्वारा निर्मित फिल्म 'लवयात्री' का प्रमोशन भी किया। उनके साथ लवयात्री की टीम भी थी जिसने गरबा किया। सलमान ने बाइसिकल राइड भी ली। 
सलमान के सम्मान में टॉप 11 प्रतियोगियों ने सलमान के हिट गीत गाए। उनका साथ जजेस नेहा कक्कड़, अनु मलिक, विशाल डडलानी और होस्ट मनीष पाल ने भी दिया। 
 
इंडियन आइडल 10 को प्रत्येक शनिवार और रविवार रात 8 बजे देखा जा सकता है। 
ये भी पढ़ें
सनी लियोन को पसंद हैं ऐसे पुरुष