लोपमुद्रा राउत की पहचान बनी रियलिटी शो बिग बॉस से। उनके इस शो में आने से शो का ग्लैमर बढ़ गया और लोपमुद्रा के कारण टीआरपी भी अच्छी मिली। लोपमुद्रा को रैम्प वॉक के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में लोपमुद्रा ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंड पर एक बेहद हॉट तस्वीर पोस्ट की है। ये आधी रात का फोटो है क्योंकि लोपमुद्रा ने लिखा है- 'मिडनाइट शूटिंग।' शायद वे कही शूटिंग कर रही थीं। लोपमुद्रा की यह अदा उनके फैंस को बेहद पसंद आई है।