• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Inside Edge receives massive response; Audience demands for a season 2
Written By

इनसाइड एज को किया गया पसंद, सीजन 2 की मांग

इनसाइड एज
क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है और कहा जा सकता है कि यह पूरे राष्ट्र को एक धागे में बांधता है। 'इनसाइड एज़' नामक वेब सीरिज का पिछले दिन अमेज़ॉन इंडिया पर प्रसारण हुआ जिसमें 'गेम बिहाइंड द गेम' भी दिखाया गया। इस खेल के अंधेरे पक्ष को भी सामने रखा गया। 
 
इस सीरिज़ को बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिली हैं। न केवल आम आदमी की, बल्कि क्रिटिक्स की भी। शानदार प्लॉट और प्रस्तुतिकरण इस सीरिज की खासियत है। पहले एपिसोड ने ही खासा असर छोड़ा है। 
 
इसकी कहानी एक फिल्म सितारे, अमीर व्यवसायी, नेता और क्रिकेट खिलाड़ियों के इर्दगिर्द घूमती है। रिचा चड्ढा, विवेक ओबेरॉय, अंगद बेदी और तनुज वीरवानी सहित अन्य कलाकारों के उम्दा अभिनय ने प्रभावित किया। 
 
कई दर्शकों ने तो एक बार में ही पूरी सीरिज़ देख डाली और अब वे सीज़न टू की डिमांड कर रहे हैं। ट्विटर पर प्रशंसा के कई ट्विट मिल जाएंगे। 
 
शो के आखिर में दर्शकों की जुबां पर एक ही सवाल था- ये भाईसाहब कौन है? शायद इसीलिए सीजन टू की डिमांड है। 
ये भी पढ़ें
जग्गा जासूस... पहले दिन के कलेक्शन में दसवें नंबर पर