लता मंगेशकर ने की रितिक रोशन की तारीफ, एक्टर बोले- आपने मेरा मान बढ़ा दिया...
भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन के काम की जमकर तारीफ की है, जिसपर एक्टर ने भी आभार व्यक्त किया है। लता मंगेशकर ने रितिक रोशन के दादा और उनके परिवार की भी तारीफ की।
दरअसल, रितिक के दादा रोशन लाल नागरथ बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार थे और 14 जुलाई को उनकी जयंती थी। उस मौके पर लता मंगेशकर ने उनकी याद में उनका फेवरेट गाना ‘रहें ना रहें’ ट्विटर पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, ‘नमस्कार, आज महान संगीतकार रोशन जी की जयंती हैं। इनका संगीत बहुत मधुर होता था। हमारे और इनके पारिवारिक संबंध थे। मैं इनको यादकर नमन करती हूं। रोशन जी के संगीत में गाया मेरा एक पसंदीदा गीत आप सभी के लिए।’ पोस्ट पर रितिक ने रिएक्ट करते हुए लिखा था, ‘पूरे परिवार की तरफ से इस पोस्ट के लिए आपका शुक्रिया। ये मेरा भी दादाजी का फेवरेट गाना है।’
इसके बाद लता मंगेशकर ने लिखा, ‘नमस्कार रितिक, आपका काम मुझे हमेशा बहुत अच्छा लगता है, मैं आपके परिवार को अपना परिवार समझती हूं। मैं बताना चाहूंगी कि हर साल रोशन जी की जयंती और पुण्यतिथि पर उनके बारे में लिखती हूं। वो एक बहुत बड़े संगीतकार थे।’ गायिका के इस ट्वीट पर रितिक रोशन ने शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘इन मीठे शब्दों के लिए, बहुत बहुत शुक्रिया लताजी। आपने यह कहकर मेरा मान बढ़ा दिया है!’
सोशल मीडिया पर रितिक रोशन और लता मंगेशकर के ट्वीट वायरल हो रहे हैं।