शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Krrish 4, Jadoo, Rakesh Roshan, Priyanka Chopra, Release Date of Krrish 4
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जुलाई 2020 (15:52 IST)

रितिक रोशन की मूवी कृष 4 में होगी जादू की वापसी!

रितिक रोशन की मूवी कृष 4 में होगी जादू की वापसी! - Hrithik Roshan, Krrish 4, Jadoo, Rakesh Roshan, Priyanka Chopra, Release Date of Krrish 4
कृष 4 को लेकर हम बातें लंबे समय से सुन रहे हैं क्योंकि यह भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सुपरहीरो फिल्म है। आखिरी फिल्म सात साल पहले आई थी। 
 
रितिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन फ्रेंचाइज़ी की चौथी फिल्म पर काम कर रहे हैं। राकेश रोशन और उनके लेखकों की टीम लगातार स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। 
 
साथ ही स्पेशल इफेक्ट्स के लिए भी तकनीशियनों से भारत और विदेश में बात चल रही है। राकेश रोशन जानते हैं कि एवेंजर्स जैसी फिल्म देखने के बाद भारतीय दर्शकों को रिझाना आसान नहीं है, लिहाजा वे स्पेशल इफेक्ट्स विश्वस्तर के चाहते हैं। 


 
खबरों के मुताबिक इस बार‍ स्क्रिप्ट में कुछ रोचक ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस बार सुपरहीरो कृष अपने वैज्ञानिक पिता रोहित मेहरा और प्यारे जादू को वापस लाने के लिए घड़ियों की सुइयों को पीछे की ओर घुमाएंगे। 
 
यह सभी प्रशंसकों के लिए एक डबल ट्रीट की तरह है क्योंकि रितिक रोशन को वे दो अवतारों में देखेंगे, एक कृष के रूप में और दूसरा रोहित मेहरा के रूप में।


 
सूत्रों के अनुसार राकेश जानते हैं कि रोहित मेहरा का किरदार और जादू बहुत लोकप्रिय है इसलिए नई कहानी में इन पुराने किरदारों को देखना रोचक होगा। कृष अपने मृत पिता को पुनर्जीवित कैसे करेगा? इस पर विचार हो रहा है।  
 
शाहरुख खान की रेड चिलीज विजुअल इफेक्ट्स को हैंडल करेगी। राकेश रोशन चाहते हैं कि इस बार सुपर खलनायक की एक सेना दिखाई जाए जो कृष को टक्कर देगी। 
 
रितिक रोशन को छोड़ अभी बाकी कलाकार तय नहीं है। यह बात लगभग तय है कि प्रियंका चोपड़ा इस बार कृष फ्रेंचाइज का हिस्सा नहीं होंगी। किसी नामी हीरोइन को इस बार लिया जाएगा और उसके लिए फ्रेंचाइज में जगह बनाई जाएगी। 
ये भी पढ़ें
शेखर सुमन ने फिर की सुशांत सिंह राजपूत की मौत की CBI जांच की मांग, कहा- न परिवार का सपोर्ट है, न सरकार का