मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Radhe Your Most Wanted Bhai NOT clashing with Sooryavanshi on Diwali; Salman Khan in no hurry to resume shoot
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 जुलाई 2020 (15:16 IST)

दिवाली पर नहीं होगी अक्षय कुमार से टक्कर, ‘राधे’ की शूटिंग जल्द शुरू करने के के मूड में नहीं सलमान खान

दिवाली पर नहीं होगी अक्षय कुमार से टक्कर, ‘राधे’ की शूटिंग जल्द शुरू करने के के मूड में नहीं सलमान खान - Radhe Your Most Wanted Bhai NOT clashing with Sooryavanshi on Diwali; Salman Khan in no hurry to resume shoot
पिछले दिनों इस साल की दो बड़ी फिल्मों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर ‘सूर्यवंशी’ और कबीर खान निर्देशित रणवीर सिंह स्टारर ‘83’ की रिलीज डेट का ऐलान हुआ। दोनों फिल्में क्रमश: दिवाली और क्रिसमस पर सिनेमाघरों में आएंगी। कुछ दिन बाद खबर आई कि सलमान खान भी अपनी फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को दिवाली पर रिलीज करना चाहते हैं। लेकिन, यह खबर महज एक अफवाह है।

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि हमने रिलीज डेट के बारे में नहीं सोचा है। इसलिए राधे का दिवाली पर रिलीज होने का सवाल ही नहीं उठता है।



ऐसी अटकलें भी हैं कि सलमान खान और टीम, बांद्रा के महबूब स्टूडियो में अगस्त से फिल्म के बाकी बचे हिस्सों को शूट करने की योजना बना रहे हैं। इस पर सूत्र ने बताया कि यह भी सच नहीं है। हमें शूटिंग फिर से शुरू करने की कोई जल्दबाजी नहीं हैं। हम स्थिति का आकलन करेंगे और उसके अनुसार निर्णय लेंगे। वैसे भी सिर्फ 10 दिन की शूटिंग बची है। साथ ही, बाकी के हिस्सों पर पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है। हमें विश्वास है कि भले ही हम अगले कुछ महीनों के लिए काम शुरू नहीं कर पाएं, तो भी हम फिल्म को जल्दी खत्म कर रिलीज के लिए तैयार कर पाएंगे।

बता दें, ‘राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ पहले इसी साल ईद पर यानी 22 मई को रिलीज होने वाली थी। प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी हैं।
ये भी पढ़ें
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगी राजकुमार राव की ‘ओमेर्टा’, इस दिन होगी रिलीज