रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan keen to wrap up Radhe, To book a Mumbai studio for the shoot in August
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (15:02 IST)

‘राधे’ की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे सलमान खान, इस फेमस स्टूडियो में होगी गाने और बचे हुए हिस्से की शूटिंग

‘राधे’ की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे सलमान खान, इस फेमस स्टूडियो में होगी गाने और बचे हुए हिस्से की शूटिंग - Salman Khan keen to wrap up Radhe, To book a Mumbai studio for the shoot in August
लॉकडाउन में हफ्तों रहने के बाद देश अब धीरे-धीरे खुल रहा है। इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री का काम पटरी पर लौट रहा है। बताया जा रहा है कि सलमान खान भी जल्द ही अपनी रुकी हुई फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। सलमान अगस्त के अंत तक फिल्म की शूटिंग पूरी करने के मूड में हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा, प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान ने आपसी सहमति से जल्द शूटिंग शुरू करने का फैसला किया है। सलमान खान जल्द ही मुंबई का एक फेमस स्टूडियो बुक करवाने के लिए परमिशन लेने वाले हैं। अगर सब ठीक रहा तो राधे की शूटिंग अगस्त की शुरुआत में दोबारा शुरू की जा सकती है। फिलहाल फिल्म के एक गाना और कुछ हिस्सों की शूटिंग बची हुई है। मेकर्स प्लान कर रहे हैं कि मुंबई के महबूब स्टूडियो में किस तरह कम से कम क्रू मेंबर्स के साथ शूटिंग को अंजाम दिया जाए।

पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म ‘राधे’ ओटीटी पर रिलीज होगी और इसे 250 करोड़ रुपए बेचा गया है। लेकिन फिल्म की टीम ने इससे साफ इंकार किया है।
 

बता दें, फिल्म में सलमान खान के अपोजिट दिशा पटानी नजर आएंगी। इससे पहले दिशा और सलमान की जोड़ी फिल्म ‘भारत’ में भी नजर आ चुकी है। फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें
Nepotism को लेकर बोले मशहूर सिंगर अमित त्रिवेदी- ‘म्यूजिक इंडस्ट्री में नहीं है भाई-भतीजावाद’