सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. laal singh chaddha makers issue a statement debunking littering allegations
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 जुलाई 2021 (11:43 IST)

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की टीम पर लगा लद्दाख में कचरा फैलाने का आरोप, सफाई में कही यह बात

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की टीम पर लगा लद्दाख में कचरा फैलाने का आरोप, सफाई में कही यह बात - laal singh chaddha makers issue a statement debunking littering allegations
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है। बीते ‍दिनों इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख में चल रही थी। शूटिंग खत्म होने के बाद 'लाल सिंह चड्ढा' की टीम पर गांव में कूड़ा-कचरा' फैलाने का आरोप लगा था। 
 
लद्दाख के इस गांव का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें पूरे गांव को कचरा फैला हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आमिर खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाने लगा। अब इस पूरे मामले पर आमिर की प्रोडक्शन हाउस ने एक बयान जारी किया है। 
 
कचरा फैलाने के आरोप को खारिज करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने अपने बयान में लिखा, जिसे भी इस बात की चिंता है, एकेपी यह स्पष्ट करना चाहता है कि एक कंपनी के रूप में हम अपने शूटिंग स्थानों और उसके आसपास की जगह पर सफाई के सख्त प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। हमारे पास एक टीम है जो यह सुनिश्चित करती है कि स्थान को कचरा मुक्त रखा जाए। 
 
उन्होंने लिखा, पूरे शेड्यूल के अंत में, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि जब हम किसी स्थान को छोड़ते हैं, तो हम उसे उतना ही साफ करें, जितना साफ वह हमें मिला था। हमारा मानना है कि हमारे शूटिंग स्थान को साफ नहीं रखने के बारे में कुछ अफवाहें फैलाई जा रही हैं और आरोप लग रहे हैं। हम इस तरह के दावों का दृढ़ता से खंडन करते हैं। हमारे शूटिंग के मैदान हमेशा खुले हैं, जब चाहे अधिकारियों यहां आकर जांच कर सकते हैं।
 
बता दें कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ करीना कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को अद्वैत चंदन निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिन्दी रीमेक है। 
 
ये भी पढ़ें
Funny Rain Shayari : बारिश की फनी शायरी पढ़कर मजा आएगा