यशपाल शर्मा का दिलीप कुमार के कारण हुआ था टीम इंडिया में सिलेक्शन
यशपाल शर्मा नहीं रहे। मात्र 66 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया जिससे उनके फैंस, क्रिकेट प्रेमी, साथी खिलाड़ी सहित वे सारे लोग दु:खी हो गए जो यशपाल शर्मा को जानते थे। 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप की ट्रॉफी अपने नाम की थी और इस जीत में यशपाल शर्मा का अहम योगदान रहा था।
कुछ दिनों पहले फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हुआ था। दिलीप कुमार और यशपाल शर्मा के बीच भी एक कनेक्शन है। यशपाल का करियर बनाने में दिलीप कुमार का भी छोटा किंतु महत्वपूर्ण योगदान है जिसकी चर्चा यशपाल शर्मा ने ही एक इंटरव्यू में की थी।
बात तब की जब यशपाल शर्मा एक क्रिकेटर के रूप में उभर रहे थे। उनके चर्चे होने लगे थे। तब दिलीप कुमार के क्रिकेट प्रशासक राजसिंह डूंगरपुर को कहा था कि यशपाल शर्मा का स्थान भारतीय क्रिकेट टीम में होना चाहिए। इसके बाद चयनकर्ताओं ने यशपाल के बारे में गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया।
कबीर खान की फिल्म 83 में यशपाल शर्मा की भूमिका जतिन सरना ने निभाई है। उन्होंने इस रोल निभाने के पहले यशपाल के साथ बहुत वक्त बिताया था।