रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rahul Vaidya, Disha Parmar, Marriage, Abhinav Shukla, Rubina Dilaik, Bigg Boss
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (11:48 IST)

क्या राहुल वैद्य अपनी शादी में रूबीना और अभिनव को बुलाएंगे?

राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई को शादी करने वाले हैं। गेस्ट लिस्ट तैयार है। सवाल ये है कि क्या वे रूबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला को अपनी शादी में आमंत्रित करेंगे?

क्या राहुल वैद्य अपनी शादी में रूबीना और अभिनव को बुलाएंगे? - Rahul Vaidya, Disha Parmar, Marriage, Abhinav Shukla, Rubina Dilaik, Bigg Boss
बिग बॉस 14 से चर्चा में आए राहुल वैद्य 16 जुलाई को दिशा परमार से शादी करने जा रहे हैं। शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शादी के पहले के कार्यक्रम भी जारी हैं। खबर है कि शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी तैयार है। इस शादी में क्या राहुल बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलाइक और उनके पति अभिनव शुक्ला को शादी में बुलाएंगे? सभी जानते हैं कि बिग बॉस रियलिटी शो में राहुल के रूबीना-अभिनव से संबंध बेहद खराब रहे थे। 
 
यही सवाल हाल ही में राहुल से एक प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया। गोलमोल जवाब देकर सवाल को घुमाने में राहुल बेहद माहिर हैं। राहुल का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में शादी में केवल 50 लोगों को बुलाने का ही निर्देश है। इतने तो उनके घर वाले ही हो जाते हैं। 
 
राहुल के अनुसार उनके मामा, नानी, चाची सहित कई रिश्तेदार वर्षों से राहुल की शादी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इन सभी को बुलाना जरूरी है। लेकिन क्या करें? 50 के ऊपर बुलाया नहीं जा सकता। 
 
राहुल का कहना है कि वे अपनी शादी में सभी को बुलाना चाहते हैं, लेकिन कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के आधार पर वे बहुत कम लोगों को ही बुला सकते हैं। 
 
राहुल ने न हां कहा और न ना। अभिनव और रूबीना का तो नाम ही नहीं लिया। बड़ी खूबी से उन्होंने इस सवाल का जवाब दे दिया और सोचने वाले सोचते रह गए। 
ये भी पढ़ें
रणविजय दूसरी बार बने पिता, शेयर की न्यूबोर्न की लाल कलर की जर्सी