रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. esha deol takhtani turns producer with film ek duaa
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 जुलाई 2021 (16:31 IST)

ईशा देओल ने रखा फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम, 'एक दुआ' में एक्टिंग करती भी आएंगी नजर

ईशा देओल ने रखा फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम, 'एक दुआ' में एक्टिंग करती भी आएंगी नजर - esha deol takhtani turns producer with film ek duaa
फिल्म धूम से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ईशा देओल लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। ईशा ने हाल ही में घोषणा की कि वह आगामी फिल्म 'एक दुआ' में दिखाई देंगी जिसके साथ वह फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी उतर रही हैं।

 
ईशा और उनके कारोबारी पति भरत तख्तानी के 'भरत ईशा फिल्म्स' के बैनर तले यह फिल्म बनाई जाएगी जिसका निर्देशन रामकमल मुखर्जी करेंगे। 
 
इससे पहले ईशा 2011 में 'टेल मी ओ खुदा' फिल्म में दिखाई दी थीं। उन्होंने कहा कि 'एक दुआ’ फिल्म की कहानी ने उनके दिल को इस तरह छूआ कि उन्होंने निर्माता बनने के बारे में सोचा। 
 
फिल्म अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी की बेटी ईशा ने 2012 में भरत से शादी की थी। उनकी दो बेटियां हैं। फिल्म के सह-निर्माता वेंकीज एंड एसॉर्टेड मोशन पिक्चर्स हैं और इसे जल्द ही वूट सेलेक्ट प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
 
इस फिल्म के अलावा ईशा देओल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर आने वाली सीरीज 'रुद्र : द एज ऑफ डार्कनेस' में भी अभिनय करते देखा जा सकेगा जिसमें अजय देवगन भी दिखाई देंगे।