मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Asim Riaz, Himanshi Khurana, Bigg Boss
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (17:45 IST)

असीम रियाज और हिमांशी खुराना की क्या होगी शादी, धर्म और परिवार से लेकर सब कुछ है अलग

असीम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी उनके फैंस पसंद करते हैं। वे जानना चाहते हैं कि यह गुड लुकिंग पेयर कब शादी करने वाला है?

असीम रियाज
असीम रियाज और हिमांशी खुराना की पहली मुलाकात बिग बॉस शो में हुई थी। वहीं पर हिमांशी को असीम अपना दिल दे बैठे थे। शो के खत्म होने के कुछ दिन पहले हिमांशी भी असीम से मोहब्बत कर बैठी। इस शो में कई जोड़ियां बनी, लेकिन शो खत्म होते ही टूट गई। 
 
महज वोट्स पाने के लिए ये जोड़ियां बनाई गई थी, लेकिन असीम-हिमांशी की जोड़ी इनसे अलग थी। शो खत्म होने के बाद दोनों एक-दूसरे के और भी निकट आ गए। कुछ गानों में साथ नजर आए। दोनों की केमिस्ट्री तो कमाल लगी। 
 
असीम और हिमांशी के फैंस यह जानने के लिए बैचेन हैं कि वे कब शादी करने वाले हैं। हाल ही में हिमांशी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वे शादी का फिलहाल नहीं सोच रहे हैं। 


 
असीम अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं और हिमांशी अपने। शादी एक बड़ा फैसला है। शादी करने के बाद दोनों को एक-दूसरे को पूरा समय देना पड़ेगा, जो अभी उनके लिए संभव नहीं है। शादी करने के पहले उन्हें बहुत हासिल करना है। 
 
हिमांशी यह जोड़ना भी नहीं भूलती कि दोनों के धर्म, परिवार और कार्यक्षेत्र बिलकुल अलग है। ऐसे में उन्हें ये सब दूरियां खत्म करनी होगी। तभी शादी संभव है। अभी जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहते ताकि बाद में मजाक बन कर रह जाए। 
 
13 जुलाई को असीम का बर्थडे भी है और हिमांशी ने उनके लिए एक पार्टी भी आयोजित की है। 
ये भी पढ़ें
वर्क फ्रॉम होम : पति-पत्नी का करारा जोक