मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kunal khemmu and kareena kapoor birthday wishes for soha ali khan
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अक्टूबर 2020 (15:57 IST)

सोहा अली खान को भाभी करीना ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, तस्वीर शेयर कर लिखा- मेरी सुंदर ननद...

सोहा अली खान को भाभी करीना ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, तस्वीर शेयर कर लिखा- मेरी सुंदर ननद... - kunal khemmu and kareena kapoor birthday wishes for soha ali khan
एक्ट्रेस सोहा अली खान 4 अक्टूबर को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सोहा के पत कुणाल खेमू से लेकर भाभी करीना कपूर ने उन्हें बधाई दी है। करीना कपूर ने अपनी ननद सोहा अली खान को बेहद क्यूट अंदाज में बर्थडे विश किया है। 
 
करीना ने सोहा, उनकी बेटी इनाया और अपने बेटे तैमूर संग एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मजाकिया, शांत, बुद्धिमान, उज्ज्वल, प्यार से भरपूर, गर्मजोश, घर की सबसे बड़ी मददगार, हमारे परिवार का स्तंभ, इनाया की मॉम, सैफू और सबा की प्यारी बहन और मेरी सुंदर ननद... आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।' 
 
कुणाल खेमू ने सोहा संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'वो एक लड़की जो मेरे अन्दर के सारे इमोशन जगा सकती है, वो वाले भी जो मुझे नहीं पता मेरे पास थे। वो मुस्कुराहट जिसकी वजह से मैं खुश होता हूं, वो रौशनी जो मेरे बुरे वक्त में मुझे रास्ता दिखाती है, और वो शब्दकोश जो मुझे शब्द देती है। हैप्पी बर्थडे मेरी जान।'
 
बता दें कि सोहा अली खान ने कुणाल खेमू से साल 2015 में शादी की थी। दोनों ने साल 2017 में बेटी इनाया का स्वागत किया। सोहा के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2004 में फिल्म दिल मांगे मोर से अपना डेब्यू किया था। सोहा ने बंगाली फिल्मों में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें
यलो कलर की ड्रेस में मोनालिसा का ग्लैमरस अंदाज, फैंस कर रहे जमकर तारीफ