शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sens daughter renee makes her acting debut starts shooting for suttabaazi
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अक्टूबर 2020 (13:11 IST)

सुष्मिता सेन की बेटी करने जा रहीं एक्टिंग डेब्यू, शुरू की 'सुट्टाबाजी' की शूटिंग

सुष्मिता सेन की बेटी करने जा रहीं एक्टिंग डेब्यू, शुरू की 'सुट्टाबाजी' की शूटिंग - sushmita sens daughter renee makes her acting debut starts shooting for suttabaazi
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भले ही शादी ना की हो लेकिन वो दो बेटियों की मां हैं। उनकी बेटियों के नाम रिने और अलीशा हैं। सुष्मिता ने साल 2000 में रिने को एडॉप्ट किया था। वहीं अलीशा को साल 2010 में गोद लिया था। अब खबर आ रही है कि सुष्मिता की बेटी रिने बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। 

 
21 साल की रिने की पहली फिल्म का नाम 'सुट्टाबाजी' होगा और इसकी शूटिंग हाल में शुरू हो चुकी है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
 
खबरों के अनुसार इस फिल्म की कहानी कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान परिवार के रिश्तों पर है। हालांकि फिल्म के बारे में ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आई हैं लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि रिने का किरदार इसमें एक बिगड़ैल बच्ची का होगा।
फिल्म में कोमल छाबड़िया और राहुल वोहरा रिनी के पैरंट्स के किरदार में नजर आएंगे। रिने की इस डेब्यू फिल्म का निर्देशन कबीर खुराना कर रहे हैं और माना जा रहा है कि यह फिल्म सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। 
 
ये भी पढ़ें
तुम से बड़ा गधा मैंने आज तक नहीं देखा : वकीलों के पंगे का चटपटा चुटकुला