मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 salman khan dancing with joy after knowing the answer about his marriage
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अक्टूबर 2020 (12:15 IST)

बिग बॉस 14 : सलमान खान ने ज्योतिषी से पूछा अपनी शादी को लेकर सवाल, मिला यह जवाब

बिग बॉस 14 : सलमान खान ने ज्योतिषी से पूछा अपनी शादी को लेकर सवाल, मिला यह जवाब - bigg boss 14 salman khan dancing with joy after knowing the answer about his marriage
पॉपुलर शो 'बिग बॉस 14' की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। सलमान खान ने आते ही रंग जमा दिया है। वहीं शो के पहले ही एपिसोड में सलमान खान की शादी पर चर्चा भी शुरू हो गई है।

 
सीजन के पहले एपिसोड़ में बतौर गेस्ट फेस रीडर जनार्दन बाबा वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। उन्होंने कंटेस्टेंट का तो भविष्य बताया ही, साथ ही सलमान खान की शादी पर भी बड़ा बयान दे दिया है। खुद सलमान खान ने पंडित जी से अपनी शादी को लेकर सवाल पूछा था।
 
सलमान बाबा से कहते हैं कि आपने 6 साल पहले कहा था कि अगले साल मेरी शादी होगी। तो क्या मेरी शादी का योग निकल चुका है? जिसपर बाब कहते हैं कि अब आपको शादी का योग निकल गया है। जिसके बाद सलमान नाचने लग जाते हैं।
 
जिसके बाद सलमान जनार्दन बाबा के 8 बच्चों को लेकर भी उन्हें छेड़ते दिखाई दिए। सलमान के इस अंदाज को जिसने भी देखा वो लोटपोट हो गया।
 
बता दें कि बिग बॉस सीजन 14 में इस बार कोरोना को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किया गया है। बिग बॉस के सेट को सैनेटाइज किया गया है। इसके अलावा इस बार शो में लाइव ऑडियंस भी नहीं होगी। वहीं, कंटेस्टेंट 14 दिन के लिए होटल में क्वारंटाइन हुए हैं।
ये भी पढ़ें
सुशांत केस : एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट से कंगना रनौट नाराज, बोलीं- अचानक जागकर खुद को मार नहीं लेते...