• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Krushna Abhishek upset with Govinda for choosing Kapil's show
Written By

कपिल के शो में गोविंदा... कृष्णा हुए मामा से नाराज

गोविंदा
सभी जानते हैं कि कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक में किस तरह की प्रतिद्वंद्विता है। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बंद हुआ और उसकी जगह कॉमेडी नाइट्स लाइव नामक कृष्णा का नया शो शुरू हुआ। कपिल दूसरे चैनल पर गए और उनका नया शो 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों को देखने को मिल रहा है। इन दोनों शो में तगड़ा मुकाबला है और आगे निकलने की होड़ है। 
 
ये बात भी सभी जानते हैं कि फिल्म अभिनेता गोविंदा रिश्ते में कृष्णा के मामा लगते हैं। हजारों बार इस बात को कृष्णा अपने शो में दोहरा चुके हैं। कृष्णा की दिली ख्वाहिश थी कि गोविंदा एक बार उनके शो में जरूर आएं। गोविंदा से उन्होंने कई बार आग्रह भी किया, लेकिन गोविंदा नहीं माने। जब कृष्णा को पता चला कि गोविंदा अपने परिवार सहित कपिल शर्मा के शो में शूटिंग के लिए आए थे तो वे हैरान रह गए।
क्यों नहीं कृष्णा के शो में आए गोविंदा... अगले पेज पर
 
 

गोविंदा का कहना है कि आए दिन कृष्णा अपने शो में उनका मजाक उड़ाते हैं। बेइज्जती करने वाले कमेंट करते हैं। वह सेलिब्रिटीज़ का अपमान कर पैसा कमा रहे हैं। उन्हें कृष्णा पर जरा भी यकीन नहीं है। यदि वे कृष्णा के शो पर कभी गए भी तो बहुत ज्यादा रकम लेंगे। 
क्या कहना है कृष्णा का... अगले पेज पर

कृष्णा अभिषेक का कहना है उन्हें मालूम है कि गोविंदा को बुरा लगता है जब वे (कृष्णा) अपने मामा के बारे में शो में कुछ कमेंट्स करते हैं। उन्होंने गोविंदा को कई बार कहा भी कि उनके चुटकुले न तो गोविंदा के अपमान करने के लिए हैं और न ही ठेस पहुंचाने के लिए। उन्हें उम्मीद थी कि परिवार के होने के नाते गोविंदा उनके शो में आएंगे, लेकिन गोविंदा ने उनके प्रतिद्वंद्वी कपिल के शो में जाना पसंद किया। कृष्णा के अनुसार उन्होंने गोविंदा को कई बार शो में आमंत्रित किया, लेकिन उन्होंने हर बार डेट्स का बहाना बना दिया। 
ये भी पढ़ें
क्या शिरीष कुंदर की 'कृति' नेपाली फिल्म की कॉपी है?