• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shirish Kunder, Kriti, Aneel Neupane, Bob
Written By

क्या शिरीष कुंदर की 'कृति' नेपाली फिल्म की कॉपी है?

शिरीष कुंदर
हाल ही में शिरीष कुंदर की शॉर्ट मूवी 'कृति' यू-ट्यूब पर जारी हुई है जिसकी खूब प्रशंसा हो रही है, लेकिन इस फिल्म पर कॉपी करने का आरोप एक नेपाली फिल्मकार ने लगा कर शिरीष के रंग में भंग डालने की कोशिश की है। अनिली न्यूपने का कहना है कि शिरीष ने उनकी फिल्म 'बॉब' का प्लाट उड़ा लिया। 
अनिल के मुताबिक जब उन्होंने 'कृति' की चर्चा सुनी तो देखने का फैसला किया। शुरुआती कुछ मिनटों में उन्हें इसकी कहानी अपनी फिल्म से मिलती-जुलती लगी तो उन्हें लगा कि यह संयोग होगा, लेकिन पूरी फिल्म देखने के बाद वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि शिरीष ने उनकी फिल्म कॉपी की है। उन्होंने फेसबुक पर अपने दिल का सारा हाल लिख डाला। 
 
दूसरी शिरीष का कहना है कि 'बॉब' 12 मई को रिलीज हुई है जबकि शिरीष अपनी फिल्म की शूटिंग फरवरी में ही खत्म कर चुके थे, लिहाजा कॉपी करने की बाद गलत है। उनके अनुसार यह हरकत सिर्फ प्रचार पाने के लिए की जा रही है। 
ये भी पढ़ें
रमन राघव 2.0 का बॉक्स ऑफिस पहला दिन