शनिवार, 1 अप्रैल 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. krk claims the kapil sharma show makers demand 25 lakh for the kashmir files film promotions
Written By
पुनः संशोधित शनिवार, 12 मार्च 2022 (11:20 IST)

'द कश्मीर फाइल्स' को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट करने के लिए मांगे गए थे 25 लाख रुपए, केआरके का दावा

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। बीते दिनों इस फिल्म को लेकर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा विवादों में भी घिर गए थे।

 
कपिल शर्मा पर 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रमोशन अपने शो में नहीं करने का आरोप लगा था। द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और कपिल शर्मा के विवाद में खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान यानि केआरके कूद पड़े हैं। 
 
केआरके ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि विवेक कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने क्यों नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने वीडियो में ये भी बताया है कि इस पूरे विवाद में कपिल शर्मा की कोई गलती नहीं है।
 
वीडियो केआके ने सबसे पहले फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की बात की। इसके बाद उन्होंने इस विवाद पर कहा कि ये शो कपिल शर्मा का नहीं है। वह सिर्फ इस शो में एक्टिंग करते हैं और फिर अपने घर चले जाते हैं। इसी वजह से ये कपिल शर्मा के हाथ में नहीं है कि कौन इस शो में आएगा और कौन नहीं आएगा।
 
उन्होंने कहा है कि जब विवेक की पीआर टीम ने द कपिल शर्मा शो में फिल्म प्रमोशन के लिए सोनी टीवी को अप्रोच किया तो 25 लाख रुपए मांगे गए। तब विवेक की टीम ने कहा होगा कि उनकी फिल्म ही कम बजट की है। फिल्म का प्रमोशन फ्री में होना चाहिए। इसी बात से विवेक नाराज और गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना शुरू कर दिया।
 
केआरके ने अपनी इस वीडियो में ये भी दावा किया कि सोनी टीवी वाले हर फिल्म के प्रमोशन के लिए 25 लाख रुपए चार्ज करते हैं। 
 
विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को लेकर है जो वहां से विस्थापित हो चुके हैं। फिल्म साल 1990 में कश्मीर में हुए नरसंहार और उस दौरान हुई राजनीति को दिखाती है।
 
ये भी पढ़ें
सेंव बिना भी क्या जीना : यह इंदौरी जोक हो रहा है वायरल