1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amyra dastur came forward to help the needy children
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (17:31 IST)

जरूरत मंद बच्चों की मदद के लिए आगे आईं अमायरा दस्तूर, बोलीं- शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक...

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर एक ऐसे संगठन से जुड़ी हैं जो जरूरतमंद बच्चों की मदद करता है। उन्होंने शिक्षा सेवा फाउंडेशन के बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी और कपड़े डोनेट किए जो इन बच्चों की एजुकेशन की जरूरतों में मददगार होगा।

 
अमायरा दस्तूर ने कहा, यह दूसरी बार है जब मैं शिक्षा सेवा फाउंडेशन के साथ जुड़ी हूं। बढ़ती उम्र के साथ शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है। कोविड के कारण, बहुत से बच्चों ने या तो स्कूल छोड़ा या सुविधाओं की कमी या फाइनेंशियल प्रॉब्लम के कारण अपनी शिक्षा बंद कर दी है। 
 
उन्होंने कहा, यह इन बच्चों को एक बार फिर से स्कूल के बारे में उत्साहित करने का एक छोटा सा तरीका है और उम्मीद करती हूं कि उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यदि कोई कुछ सीखने के लिए उत्सुक है तो उसे अपनी फाइनेंशियल प्रोब्लम के कारण रुकना नहीं चाहिए।
 
बता दें कि अमायरा ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है। अमायरा दस्तूर ने साल 2013 में फिल्म 'इस्क' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी सक्रिय हैं।
 
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने की सबा आजाद की तारीफ, कही यह बात