• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kriti sanon was the first choice for lust stories
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (17:01 IST)

कृति सेनन को ऑफर हुई थी 'लस्ट स्टोरीज', लेकिन एक्ट्रेस की मां ने नहीं दी मंजूरी

कृति सेनन को ऑफर हुई थी 'लस्ट स्टोरीज', लेकिन एक्ट्रेस की मां ने नहीं दी मंजूरी | kriti sanon was the first choice for lust stories
करण जौहर के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण 7' के अगले एपिसोड में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी गेस्ट बनकर पहुंचने वाले हैं। दोनों के साथ करण ने जमकर हंसी मजाक और मौज मस्ती की। अपने चटपटे सवालों के लिए मशहूर करण जौहर के शो में दोनों कलाकारों ने खुद से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया।

 
वहीं शो में करण ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' कियारा आडवाणी से पहले कृति सेनन को ऑफर हुई थी। लेकिन कृति ने अपनी मम्मी की वजह से यह ऑफर ठुकरा दिया था। बता दें कि इस सीरीज में कियारा के ऑर्गेज्म वाले सीन ने खूब सुर्खियां बंटोरी थीं। 
 
करण जौहर ने कहा, उन्हें इस शॉर्ट फिल्म के लिए एक्ट्रेस ढूंढना बहुत मुश्किल रहा। क्योंकि इस लड़की को पूरे परिवार के सामने एक ओपन ऑर्गाज्म करना था। मैंने इसे कृति सेनन को ऑफर किया था और उन्होंने कहा कि उनकी मां ने उन्हें मंजूरी नहीं दी। 
 
उन्होंने कहा, मुझे लगा कि सभी की मां अपनी बेटियों को मंजूरी नहीं देंगी। ये वास्तव में एक बहुत ही सशक्त कहानी थी। इसके बाद करण ने यह रोल कियारा आडवाणी को ऑ‍फर किया। उन्होंने बताया कि मैं कियारा से मनीष मल्होत्रा ​​के घर पर मिला, मैंने उन्हें देखा, मैंने चेहरा देखा, मैं उन्हें जानता था, मैं उसे आलिया आडवाणी के नाम से जानता था। 
 
करण ने कहा कि दरअसल, मेरे फोन पर अभी हाल तक उनका नाम आलिया आडवाणी ही लिखा था। तो, मैं उनसे मिला और मैं ऐसा था कि, क्या आप कल आ सकती हैं और मुझसे मिल सकती हैं, यह एक शॉर्ट फिल्म के लिए है। वह ज़ोन आउट हो गई, उसने कहा कि क्या आप इसे डायरेक्ट कर रहे हैं? मैने कहा- हां। फिर उसने कहा, हां, मैं ये कर रही हूं।
ये भी पढ़ें
'विक्रम वेधा' के टीजर ने हासिल किए 22.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज