शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amazon minitv hosts please find attached 3 exclusive premiere
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (16:14 IST)

अमेजन मिनी टीवी के 'प्लीज फाइंड अटैच्ड 3' के प्रीमियर में इन सितारों ने की शिरकत

amazon mini tv please find attached 3 entertainment bollywood news in hindi
अमेजन की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा ने बीते दिन अपने बहुप्रतीक्षित शो 'प्लीज फाइंड अटैच्ड सीजन 3' का प्रीमियर किया। दर्शकों ने यह जानने के लिए सांस रोककर इंतजार किया कि शौर्य और सान्या कैसे रहते हैं। स्ट्रीमिंग सेवा ने इस सीरीज की एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य कलाकार - बरखा सिंह और आयुष मेहरा के साथ-साथ उद्योग के कई प्रमुख चेहरे शामिल हुए।

 
इस इवेंट में शांतनु माहेश्वरी, प्राजक्ता कोली, ईशा कंसारा, प्रीत कमानी, यशस्विनी दयामा, सृष्टि श्रीवास्तव, तारुक रैना, ऋत्विक भौमिक, बेनाफ्शा सूनावाला, अनुप्रिया कैरोली, आध्या आनंद, अर्जुन देसवाल और नमन जैन जैसे कई सितारों ने शिरकत की। 
 
'प्लीज फाइंड अटैच्ड सीजन 3' देखेंगे कि शौर्य और सान्या अन्य सभी बाधाओं पर अपने रिश्ते को प्राथमिकता देते हैं। अपनी पहली डेट की योजना बनाने से लेकर एक हाउस पार्टी की मेजबानी करने तक, शौर्य और सान्या एक कार्यस्थल रोमांस के उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कृति सेनन को ऑफर हुई थी 'लस्ट स्टोरीज', लेकिन एक्ट्रेस की मां ने नहीं दी मंजूरी