शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kriti sanon upcoming movies and projects genre
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 मई 2021 (15:08 IST)

अपनी आगामी फिल्मों में छह पूरी तरह से अलग जॉनर में नजर आएंगी कृति सेनन

अपनी आगामी फिल्मों में छह पूरी तरह से अलग जॉनर में नजर आएंगी कृति सेनन - kriti sanon upcoming movies and projects genre
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी सभी आगामी परियोजनाओं में कई अलग-अलग जॉनर में दिखाई देंगी, जिनमें से कई शैलियों में बहुमुखी अभिनेत्री की पहली शुरुआत भी होगी। आइए एक नजर डालते हैं कि कृति किस तरह की फिल्मों में देखने मिलेंगी।
 

माइथोलॉजी/ पीरियड ड्रामा- 
'आदिपुरुष' ओम राउत के निर्देशन में बनी है, जिसमें प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस माइथोलॉजी ड्रामा फिल्म में वह सीता की भूमिका में नज़र आएंगी, एक ऐसा किरदार जिसे हर टॉप अभिनेत्री निभाने का सपना देखती है।
 
हॉरर कॉमेडी- 
भेडिया एक हॉरर कॉमेडी है, जो अमर कौशिक द्वारा निर्देशित है और इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी। यह एक हॉरर कॉमेडी शैली में कृति का पहला अनुभव होगा।
 
कंटेंट फिल्म- 
मिमी एक ड्रामा फिल्म है, जिसमें कृति बतौर सोलो लीड एक सरोगेट मदर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी। इस फ़िल्म में पंकज त्रिपाठी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं और लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित है।
 
एंटरटेनर-
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित बच्चन पांडे में अक्षय कुमार और कृति सेनन की मजेदार जोड़ी हाउसफुल 4 के बाद एक बार फिर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में नज़र आएगी।
एक्शन ड्रामा- 
गणपत कृति की पहली आगामी एक्शन फिल्म है। फिल्म से कृति के किरदार जस्सी के पोस्टर ने उन्हें एक हॉट, ग्रंज लुक में बाइक पर मिट्टी से सना हुआ दिखाया गया था जो कि निश्चित रूप से अभिनेत्री के लिए पहला अनुभव है।
 
स्लाइस ऑफ लाइफ, फैमिली एंटरटेनर-
दिनेश विजान की अगली फिल्म 'हम दो हमारे दो' में कृति सेनन और राजकुमार राव की जोड़ी फिर से एक साथ नजर आने वाली है। यह फिल्म माता-पिता को गोद लेने वाले एक जोड़े के बारे में क्वर्की एंटरटेनर होगी। यह मजेदार कॉमेडी अभिषेक कैन द्वारा निर्देशित है।
ये भी पढ़ें
'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के विलेन रणदीप हुड्डा के लिए अपने किरदार में ढलना था रोमांचक अनुभव