रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut digital debut as producer launches her production house logo
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 मई 2021 (13:36 IST)

बतौर प्रोड्यूसर डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं कंगना रनौट, प्रोडक्शन हाउस का लोगो किया लॉन्च

बतौर प्रोड्यूसर डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं कंगना रनौट, प्रोडक्शन हाउस का लोगो किया लॉन्च - kangana ranaut digital debut as producer launches her production house logo
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुकी हैं। फिल्मों के बाद कंगना अब डिजिटल स्पेस में भी कदम रखने जा रही हैं। हालांकि वह डिजिटिल डेब्यू बतौर प्रोड्यूसर कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है।

 
कंगना ने अपनी प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स का लोगो लॉन्च किया है। उन्होंने लोगो की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। लोगो में आग में एक चीता दहाड़ते हुए नजर आ रहा है। इसके साथ ही कंगना ने अपनी पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की घोषणा भी की है। 
 
कंगना ने लोगो शेयर करते हुए लिखा, अपनी डिजिटल डेब्यू की अनाउंसमेंट के साथ मणिकर्णिका फिल्म्स का लोगो लॉन्च कर रही हूं। वह फिल्म टीकू वेड्स शेरू प्रोड्यूसर कर रही हैं। आप सभी की दुआओं की जरुरत है।
 
कंगना के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही फिल्म की बात करें तो यह एक लव स्टोरी है जिसमें सटायर और डार्क ह्यूमर साथ में ऑडियन्स को देखने को मिलेगा। कंगना ने कहा- वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई एक्सपेरिमेंट करने वाली हैं।
 
कंगना ने कहा, वह इन नए कॉन्सेप्ट के साथ रिस्क लेंगी और नए टैलैंट को लॉन्च करेंगी। हम नए टैलेंट को लॉन्च करेंगे और नए कॉन्सेप्ट के साथ रिस्क लेंगे।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौट जल्द ही फिल्म 'थलाइवी' में तमिलनाडु की दिवंगत पुर्वमुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा वह धाकड़ और तेजस में भी नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर भड़के आर. माधवन, बोले- हमारे बीच राक्षस भी मौजूद हैं