रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood urges to govt to provide free education to children who lost their parents in covid 19
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (17:12 IST)

सोनू सूद की सरकार से अपील, कोरोना काल में मां-बाप खोने वाले बच्चों को मिले मुफ्त शिक्षा

सोनू सूद की सरकार से अपील, कोरोना काल में मां-बाप खोने वाले बच्चों को मिले मुफ्त शिक्षा - sonu sood urges to govt to provide free education to children who lost their parents in covid 19
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी की चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो रही है। वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स इस मुश्किल दौर में लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं।

 
सोनू सूद लोगों को अस्पताल में बेड और दवाई दिलवाने से लेकर उनके खाने तक का इंतजाम कर रहे हैं। अब सोनू सूद ने सरकार से ऐसे बच्चों की मदद करने की अपील की है जिन्होंने इस महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया है।
 
सोनू सूद ने कहा, कई लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया है और कई मामले तो ऐसे हैं जहां 10 या 12 साल के बच्चों ने अपने पैरेंट्स को खो दिया है और उनका भविष्य हमारे समाज की सबसे बड़ी चिंता है। सोनू ने इसके साथ उन लोगों से मदद की गुहार भी लगाई है जो ऐसे बच्चों की मदद करने में सक्षम हैं।
 
इसके साथ सोनू सूद ने राज्य और केंद्र सरकार से ऐसे बच्चों की एजुकेशन फ्री करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, मैं केंद्र और राज्य सरकार के गुजारिश करता हूं कि ऐसे बच्चें के लिए, वे जहां भी पढ़ना चाहें उन्होंने मुफ्त में इसका लाभ मिलना चाहिए। सभी बच्चे जिनके माता-पिता को कोविड-19 ने उनसे छीन लिया है। ऐसे बच्चों की शिक्षा स्कूल से कॉलेज तक भले ही वे प्राइवेट संस्थानों में पढ़ना चाहते हों, बिल्कुल मुफ्त होनी चाहिए।
 
सोनू ने कहा कि कई परिवारों ने अपना रोटी कमाने वाला ही खो दिया है इसलिए एक ऐसा सिस्टम होना चाहिए जिससे उनकी मदद की जा सके।
 
बता दें कि सोनू सूद हाल ही में खुद कोरोना से ठीक हुए हैं और लगातार पेनडेमिक के दौरान लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। पिछले साल सोनू ने सैकड़ों कामकार मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को उनके शहरों तक पहुंचाने का काम किया था जिसकी जमकर तारीफ हुई थी। अब भी सोनू अपने फाउंडेशन के जरिए कई लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं।
 
ये भी पढ़ें
मशहूर तमिल निर्देशक केवी आनंद का हार्ट अटैक से निधन, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में थे भर्ती