शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. himansh kohli open up on his breakup with neha kakkar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (16:12 IST)

नेहा कक्कड़ संग ब्रेकअप पर हिमांश कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं बुरा इंसान नहीं हूं

नेहा कक्कड़ संग ब्रेकअप पर हिमांश कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं बुरा इंसान नहीं हूं - himansh kohli open up on his breakup with neha kakkar
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ एक वक्त एक्टर हिमांश कोहली संग रिलेशनशिप में थीं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपने प्यार का इजहार करते रहते थे। लेकिन अचानक ही नेहा और हिमांश का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद जहां नेहा कक्कड़ ने कई बार इस बारे में खुल कर बात की ती थी तो वहीं दूसरी ओर हिमांश ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी।

 
हालांकि अब हिमांश ने अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वह इस टॉपिक पर बात नहीं करते हैं। हिमांश ने कहा, वो मेरा ब्रेकअप था। क्यों मैं उस बारे में पूरे वर्ल्ड को बताऊं। क्यों मैं सभी को बताऊं कि मेरे घर में क्या हुआ? क्यों इससे बाकी को फर्क पड़ता है।
 
ब्रेकअप के बाद हिमांश को लेकर काफी नेगेटिव बोला गया जिस पर हिमांश ने कहा, ये सब साल 2018 से हो रहा था। मैं अब नेहा को भी इसके लिए ब्लेम नहीं करता। वह मूव ऑन कर गई हैं, खुश हैं और मैं उनके लिए खुश हूं। मैं अपने लिए खुश हूं।
 
उन्होंने कहा, मैं अपनी ड्रीम लाइफ जी रहा हूं, पैसे कमा रहा हूं और ज्यादा लोगों को एंटरटेन कर रहा हूं। लेकिन कुछ लोग हैं जो अभी भी 2018 में ही अटके हैं जबकि हम 2021 में हैं। आप उसको लेकर कुछ नहीं कर सकते। कुछ लोगों को लगता है मैंने किसी के साथ गलत किया, लेकिन मुझे पता है कि मैं बुरा इंसान नहीं हूं।
 
हिमांश ने कहा, अगर मैंने कुछ गलत किया होता तो मैं कभी चैन की नींद नहीं सो सकता। तो ये जरूरी नहीं कि मैं पब्लिक में जाकर अपनी बात रखूं कि क्या सही है और क्या गलत।
 
हिमांश ने पास्ट को लेकर कहा, उन्होंने अपनी तरफ से कुछ किया, वह गुस्सा थीं और उन्होंने कुछ पोस्ट किया। मैं गुस्सा था, लेकिन मैंने पोस्ट नहीं किया। लेकिन अब कौन ज्यादा टॉक्सिक है? टॉक्सिक वो लोग हैं जो आप पर निशाना साधते हैं। मैं कभी किसी को ब्लेम नहीं करना चाहता था इसलिए मैंने कभी कुछ नहीं बोला। मैं उनको लेकर कुछ भी गलत नहीं कहना चाहता था।
 
बता दें कि नेहा कक्कड़ अब रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं। इतना ही नहीं दोनों सोशल मीडिया या टीवी पर भी एक-दूसरे की तारीफ करते रहते हैं।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए जॉन अब्राहम ने एनजीओ के हवाले किए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स