बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. krishna shroff shared a romantic photo with her new boyfriend
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (10:52 IST)

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने नए बॉयफ्रेंड संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर तो एक्स बॉयफ्रेंड ने किया यह कमेंट

Tiger Shroff
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। पिछले महीने ही उनका बॉयफ्रेंड इबान हेम्स के साथ ब्रेकअप हुआ है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस से अपील की थी कि वो उन्हें इबान के साथ पोस्ट्स में टैग ना करें क्योंकि अब वो साथ में नहीं हैं।

 
कृष्णा श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इबान के साथ अपनी सारी रोमांटिक तस्वीरें भी हटा दी थीं। अब ब्रेकअप के एक महीने बाद ही कृष्णा को नया बॉयफ्रेंड मिल गया है,जिसके साथ उन्होंने किस करते हुए तस्वीर शेयर की है। कृष्‍णा अब Nusret Gokce को डेट कर रही हैं।
 
Nusret एक तुर्किश शेफ हैं और उनका रेस्‍टोरेंट है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में कृष्‍णा अपने बॉयफ्रेंड को गालों पर किस करती नजर आ रही हैं। कृष्णा की इस तस्वीर पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, 'तुम बहुत जल्‍दी मूव ऑन हो गईं।' इसके आगे उन्‍होंने हंसने वाला इमोजी भी बनाया। 
 
बता दें, कृष्णा और इबान का ब्रेकअप पिछले महीने ही हुआ है। दोनों की 6 महीने पहले शादी की बातें हो रही थी, लेकिन इनके अचानक ब्रेकअप ने सभी को शॉक्ड कर दिया। 
 
ये भी पढ़ें
अनुपम खेर ने शेयर किया 'लो बजट हैरी पॉटर' का वीडियो, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स