गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kota factory is IMDbs top Indian web series of 2019
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (17:30 IST)

सेक्रेड गेम्स को पछाड़ कोटा फैक्ट्री बनी इस साल की टॉप इंडियन वेब सीरीज

कोटा फैक्ट्री, सेक्रेड गेम्स, टॉप 10 इंडियन वेब सीरीज, टॉप 10 वेब सीरीज

सेक्रेड गेम्स को पछाड़ कोटा फैक्ट्री बनी इस साल की टॉप इंडियन वेब सीरीज - Kota factory is IMDbs top Indian web series of 2019
कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स पर आधारित वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' को इस साल की टॉप इंडियन वेब सीरीज के खिताब से नवाजा गया है। IMDb द्वारा जारी किए गए टॉप 10 इंडियन वेब सीरीज की सूची में टीवीएफ की इस ब्लैक एंड व्हाइट सीरीज ने शीर्ष स्‍थान हासिल किया है।
 
IMDb ने गुरुवार को एक सूची जारी की, जिसमें इस साल के टॉप 10 इंडियन वेब सीरीज को शामिल किया गया। इनका चुनाव IMDb के दर्शकों की रेटिंग के आधार पर किया गया।
 


'कोटा फैक्ट्री' के बाद सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर नेटफ्लिक्स की 'सेक्रेड गेम्स' दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर मनोज बाजपेयी अभिनीत अमेजन प्राइम की स्पाई थ्रिलर 'द फैमिली मैन' रही।

इसके बाद सूची में क्रमश: 'दिल्ली क्राइम', 'ह्युमरसली यॉर्स', 'टीवीएफ ट्रिपलिंग', 'मेड इन हेवन', 'फ्लेम्स', 'इनसाइड एज' और 'बार्ड ऑफ ब्लड' हैं।
ये भी पढ़ें
इस वजह से प्रेग्नेंट होना चाहती हैं कियारा आडवाणी