शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. koi mil gaya completes 17 years hrithik roshan shares heartfelt post on instagram
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 अगस्त 2020 (12:01 IST)

'कोई मिल गया' के 17 साल पूरे, रितिक रोशन ने वीडियो शेयर कर अपने दोस्त 'जादू' को किया याद

Koi Mil Gaya
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' को 17 साल पूरे हो गए है। राकेश रोशन निर्देशित यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी, इसमें रितिक को एलियन दोस्त 'जादू' से सुपर पॉवर मिलता है। इस खास मौके पर रितिक ने एलियन दोस्त 'जादू' को याद किया है।

 
फिल्म को याद करते हुए रितिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, कुछ दोस्ती स्पेस और समय को बताती है। उम्मीद है कि किसी दिन वह फिर मिलेगा। कोई मिल गया। धन्यवाद पापा इसे करने के लिए जब सब आप से कह रहे थे कि क्या आप पागल हो गए हो। मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद।'
 
ऋतिक रोशन ने कहा, यह आपके बिना संभव नहीं था। रेखा जी को धन्यवाद, जो रोहित के लिए हमेशा खड़ी रहीं। रोहित के सभी दोस्तों को ढ़ेर सारा प्यार। मिस यू ऑल। और मेरे चाचा राजेश रोशन के संगीत के बिना कोई जादू नहीं होता। इस सपने पर काम करने वाले सभी कास्ट और क्रू मेंम्बर्स को धन्यवाद। मिस यू जादू।
 
इसके साथ ही रितिक रोशन ने जादू के साथ के अपने दृश्यों का वीडियो साझा किया। बता दें कि कोई मिल गया का सीक्वल कृष और कृष 3 भी खूब पसंद किए गए थे। वहीं बीते कई दिनों से कृष 4 की चर्चा भी तेज है। बताया जा रहा है कि राकेश रोशन इस पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है।
 
ये भी पढ़ें
काम पर लौटे आमिर खान, 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए पहुंचे तुर्की, तस्वीरें वायरल