रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ramayana sit aka dipika chikhalia film gaalib first look released
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अगस्त 2020 (16:49 IST)

रामायण की सीता दीपिका चिखलिया 'गालिब' से करने जा रहीं कमबैक, फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

रामायण की सीता दीपिका चिखलिया 'गालिब' से करने जा रहीं कमबैक, फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज - ramayana sit aka dipika chikhalia film gaalib first look released
लॉकडाउन के दौरान टीवी पर 'रामायण' के दोबारा प्रसारण से सीरियल के सभी कलाकार एक बार फिर से चर्चा में आ गए। इसमें सीता का रोल निभाने वालीं दीपिका चिखलिया ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं।

 
हाल ही में दीपिका चिखलिया की नई फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हुआ है। इस फिल्म का नाम 'गालिब' हैं। इस फिल्म के साथ ही दीपिका कमबैक करने जा रही हैं। दीपिका चिखलिया ने अपनी फिल्म गालिब का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
 
पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'फिल्म गालिब का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। यह एक सच्ची कहानी है। आपके साथ फिल्म से जुड़े पोस्ट और रिलीज डेट की जानकारी लगातार शेयर करती रहूंगी। फिल्म की रिलीज को लेकर अगस्त का शेड्यूल तय किया गया है, लेकिन हम सब को पता है कि अभी स्थितियां क्या हैं।'

इस पोस्टर में दीपिका सलवार सूट पहने सिर पर दुपट्टा लिए दिख रही हैं। साथ में उनके साथ एक्टर निखिल पिटाले भी दिखाई दे रहा है, जो कि उनके ऑनस्क्रीन बेटे गालिब का रोल निभा रहे हैं।
 
दीपिका ने फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनका फिल्म में चुनौतीपूर्ण रोल है। इस फिल्म में दीपिका की भूमिका एक आतंकवादी की मां की है। बेटे को सरकार ने फांसी दे दी है और उसके बेटे को उसने पढ़ा-लिखाकर 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करवाया है।
 
डायरेक्टर मनोज गिरी और प्रोड्यूसर धनश्याम पटेल फिल्म 'गालिब' को प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि दीपिका ने करीब 24 साल पहले 'सुन मेरी लैला' फिल्म में काम किया था जिसमें राज किरण भी थे। वे इसके अलावा साल 1989 में 'घर का चिराग' और 1991 में 'रुपए 10 करोड़' में एक्टिंग कर चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
तुम दारू पियत हो : हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगा यह जोक