गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. koffee with karan 7 ananya panday announces its hunger games for vijay deverakonda
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (12:08 IST)

कॉफी विद करण 7 : अनन्या पांडे ने की विजय देवरकोंडा के लिए 'इट्स हंगर गेम्स' की घोषणा

कॉफी विद करण 7 : अनन्या पांडे ने की विजय देवरकोंडा के लिए 'इट्स हंगर गेम्स' की घोषणा | koffee with karan 7 ananya panday announces its hunger games for vijay deverakonda
करण जौहर का पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' अपने नए सीजन के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वापसी कर चुका है। कॉफी विद करण सीजन 7 जबसे शुरू हुआ है, तबसे सुर्खियां बटोर रहा है। स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ, लव लाइफ और क्लोज फ्रेंड्स से जुड़ें सवालों पर कम ही बात करते हैं। लेकिन इस शो में स्टार्स को दिल खोलकर बात करते हुए देखा जाता है। 

 
कॉफी विद करण 7 के चौथे एपिसोड में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनन्या पांडे नजर आने वाले हैं। ऐसे में जब शो के आईकोनिक होस्ट करण जौहर ने दोनों से दिल, करियर और काम को लेकर सवाल किएस, तो दोनों ही स्टार्स इस पर बात करते दिखें। 
 
विजय देवरकोंडा के ध्यान के लिए बी-टाउन की प्रमुख महिलाओं के बीच प्रतियोगिता को 'हंगर गेम्स' घोषित करते हुए, अनन्या पांडे ने स्पष्ट रूप से दौड़ में पीछे न रहने के अपने इरादे साझा किए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं भी उनके साथ प्लेट में रहना चाहती हूं। मुझे बहुत लेफ्ट आउट महसूस होता है।'
 
कॉफी विद करण सीजन 7 ने जहां जेन जेड के दिलों में अभिनेता की बढ़ती लोकप्रियता को स्पष्ट रूप से दिखाया है, वहीं विजय देवरकोंडा ने अपनी भावनाओं को छुपाना ठीक समझा। शो पर विजय ने सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की कम तारीफ करते हुए एक बीच का रास्ता चुनते नजर आए। हालांकि वहीं दर्शक, होस्ट और शो पर उनकी को-गेस्ट अनन्या उनसे बहुत कुछ एक्सपेक्ट कर रहें थे।
 
लेकिन विजय ने शो पर करण से सिर्फ इतना ही कहा कि 'मैं एक ओल्ड सोल हूं करण!' हॉटस्टार स्पेशल्स कॉफी विद करण सीजन 7 का डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हो रहा है, जिसमें न्यू गेम्स के साथ-साथ ऑल टाइम फेवरेट रैपिड फायर - फैन्स को उनके पसंदीदा सितारों के करीब लाएगा।
 
ये भी पढ़ें
'शमशेरा' के फ्लॉप होने पर निर्देशक करण मल्होत्रा का छलका दर्द, बोले- कोई बहाना नहीं ...