शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. koffee with karan 7 ananya panday reveals the name of her crush
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (11:55 IST)

कॉफी विद करण 7 : यह बॉलीवुड एक्टर है अनन्या पांडे का क्रश

कॉफी विद करण 7 : यह बॉलीवुड एक्टर है अनन्या पांडे का क्रश | koffee with karan 7 ananya panday reveals the name of her crush
स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ, लव लाइफ और क्लोज फ्रेंड्स से जुड़ें सवालों पर कम ही बात करते हैं। लेकिन वहीं बात करें डिज्नी प्लस हॉटस्टार के शो कॉफी विद करण सीजन 7 की तो यह शो धूम मचा रहा है जिसमें स्टार्स को दिलखोल बात करते हुए देखा जाता है। 

 
करण जौहर के इस पॉपुलर चैट शो के इसके चौथे एपिसोड में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे नजर आने वाले हैं। ऐसे में जब शो के आइकोनिक होस्ट करण जौहर ने दोनों से दिल, करियर और काम को लेकर सवाल किए, तो दोनों ही स्टार्स इस पर बात करते दिखें। इस दौरान अनन्या पांडे ने बातचीत को सुपर इंटरेस्टिंग बनाते हुए अपनी लव लाइफ से जुड़े कुछ डायरेक्ट और नॉट सो डायरेक्ट खुलासे भी किए।
 
अनन्या ने जो अब सिंगल है ने कन्फर्म करते हुए कहा, 'मैं इस प्लानेट पर सबसे अविवेकी व्यक्ति हूं।' हालांकि, जब ईशान खट्टर के साथ उनके आखिरी रिश्ते और कार्तिक आर्यन के साथ डेटिंग की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तब अनन्या ने साफ तौर से अपनी पिछली जिंदगी में रहने से इनकार कर दिया। 
 
बता दें, अनन्या 2019 में अपने डेब्यू के बाद से तेजी से लोकप्रियता के पायदान पर चढ़ रही हैं। ऐसे में उनके इस जवाब ने उनके को-एक्टर और प्रशंसकों को दो वेल-नोन बॉलीवुड हार्टथ्रोब के साथ उनके संबंधों पर बहस करने के लिए छोड़ दिया है। हालांकि, वहीं फैशन दिवा ने दर्शकों को अपने लेटेस्ट क्रश के बारे में बताते हुए कहा है, 'मुझे आदित्य रॉय कपूर हॉट लगते हैं।'
 
हालांकि, कॉफी विद करण काउच पर होने के बावजूद अनन्या के लेटेस्ट लव इंटरेस्ट के बारे में उनसे जानकारी हासिल नहीं कि जा सकी। जिसके बाद करण ने हार मानते हुए कहा, 'मेरा विश्वास करो, दिस डॉल कैन हैव अ बॉल।' 
 
ये भी पढ़ें
कॉफी विद करण 7 : अनन्या पांडे ने की विजय देवरकोंडा के लिए 'इट्स हंगर गेम्स' की घोषणा