सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kobe bryant death bollywood celebs mourn on social media
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 जनवरी 2020 (17:58 IST)

बास्केटबॉल प्लेयर कोबी ब्रायंट के निधन से गमगीन बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जताया दुख

बास्केटबॉल प्लेयर कोबी ब्रायंट के निधन से गमगीन बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जताया दुख - kobe bryant death bollywood celebs mourn on social media
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की अचानक हुई मौत से भारतीय फिल्म जगत के उनके प्रशंसक सदमे में हैं। लॉस एंजिलिस में रविवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में 41 वर्षीय ब्रायंट, उनकी 13 वर्षीय बेटी गियाना और सात अन्य लोगों की मौत हो गई।

 
खेल जगत से लेकर हॉलीवुड और बॉलीवुड तक कई बड़े-छोटे सेलिब्रिटी कोबी की मौत पर शोक जता रहे हैं। अभिनेता अक्षय कुमार, वेंकटेश डग्गुबती और रणवीर सिंह ने महान खिलाड़ी को एक बड़ी प्रेरणा बताते हुए उन्हें याद किया।
 
लॉस एंजिलिस लेकर्स (बास्केटबॉल टीम) के पूर्व स्टार खिलाड़ी को हिन्दी फिल्म उद्योग से सबसे पहले अक्षय कुमार ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'क्या कहूं, दुनिया ने महान एथलीट खो दिया, बास्केटबॉल के ब्लैकमंबा कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी गियाना की आत्मा को शांति मिले। आपने मेरी भतीजी सहित कई बच्चों को उनके बचपन में हर दिन बास्केटबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया है।'
 
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'उन्होंने पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है। उनकी विरासत बास्केटबॉल से कहीं ज्यादा है। इस दिल दहलाने वाली घटना ने उनकी बेटी गियाना की भी जान ले ली। मैं सदमे में हूं और बहुत दुखी।'
 
मेरी संवेदनाएं वनेसा, नतालिया, बियांका और कैपरी ब्रायंट के साथ हैं। आप मेरी प्रार्थनाओं में हैं। दुर्घटना में मारे गए अन्य लोगों और पायलट के प्रियजनों के प्रति भी मेरी संवेदनाएं हैं। स्टेपल्स सेंटर में उनके घर में आज होने जा रहे ग्रेमी कार्यक्रम में मौजूद रहना अवास्तविक सा लगेगा।
 
रणवीर ने इंस्टाग्राम पर ब्रायंट की तस्वीर साझा की और लिखा, 'कोबी मंबा आपकी आत्मा को शांति मिले।'
 
अर्जुन कपूर ने लिखा, 'जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं है, सबकुछ धीरे-धीरे बेमानी सा लगने लगता है। आपकी आत्मा को शांति मिले कोबी ब्रायंट।'
 


अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर ने भी ब्रायंट को श्रद्धांजलि दी।
 
 
अभिनेत्री लारा दत्ता ने ब्रायंट के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की और कहा, 'सुबह उठ कर ऐसी खबर सुनना मायूस करने वाला है। उनको कोई अनुमान नहीं था कि बास्केटबॉल से प्यार करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कौन है, लेकिन वह बेहद जोशीले, मजाकिया और घुलने-मिलने वाले थे।' 
 
ये भी पढ़ें
गृहमंत्री अमित शाह पर भड़के अनुराग कश्यप, किया आपत्तिजनक ट्वीट