बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kiara advani wraps up shooting of film indoo ki jawani
Written By
Last Modified: रविवार, 24 नवंबर 2019 (14:33 IST)

कियारा आडवाणी ने पूरी की 'इंदु की जवानी' की शूटिंग, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Kiara Advani
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'इंदु की जवानी' की शूटिंग पूरी कर ली है। कियारा आडवाणी ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट के जरिए दी है।

 
कियारा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर हुई पार्टी की वीडियो और तस्वीरें शेयर की। वीडियो में वह फिल्म के सभी कलाकारों और यूनिट के सदस्यों के साथ केक काटती नजर आ रही हैं।
 
कॉमेडी फिल्म 'इंदु की जवानी' से बंगाली लेखक-फिल्मकार अबीर सेनगुप्ता हिन्दी फिल्म जगत में बतौर निर्देशक आगाज कर रहे हैं। इसमें आदित्य सील और मल्लिका दुआ भी हैं।
 
फिल्म में कियारा इंदू गुप्ता के किरदार में नजर आएंगी, जो कि गाज़ियाबाद की एक दबंग लड़की है। अपनी इस फिल्म और किरदार के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म का कहानी में आज के समय का दौर है और यह काफी प्यारा किरदार है व हंसाने वाला किरदार है।
 
निर्देशक अबीर सेनगुप्ता की यह फिल्म 5 जून, 2020 को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म के अलावा कियारा आडवाणी कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल-भूलैया' 2 में नजर आएंगी। वहीं, वह अक्षय कुमार के साथ 'गुड न्यूज' और 'लक्ष्मी बम' में भी दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : घर में अकेली पड़ीं रश्मि देसाई, फ्रेंड्स के बजाए बिग बॉस के कैमरे से कर रहीं बातें