शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taapsee pannu says i will not leave south films for bollywood
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (08:10 IST)

तापसी पन्नू बोलीं- बॉलीवुड के लिए साउथ इंडस्ट्री नहीं छोडूंगी

तापसी पन्नू बोलीं- बॉलीवुड के लिए साउथ इंडस्ट्री नहीं छोडूंगी - taapsee pannu says i will not leave south films for bollywood
तापसी पन्नू कई हिट फिल्में दे कर बॉलीवुड में अपने अभिनय का लौहा मनवा चुकी है। तापसी ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री से की थी। हाल ही में तापसी ने कहा कि हिन्दी भारत की मूल भाषा नहीं है इसलिए दक्षिण की फिल्म को छोड़ने का फैसला 'बहुत मूर्खतापूर्ण' कदम होगा।

 
तापसी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उन्होंने बॉलीवुड में आने के लिए तमिल और तेलुगू फिल्म का सहारा नहीं लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ कलाकार अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों में बनाई गई सिनेमा की विभिन्न शैलियों में काम करने के लिए अलग-अलग प्रबंधन करते हैं और वे तेलंगाना के छोटे केंद्रों के साथ-साथ हिन्दी भाषी बेल्ट में भी जानी जाती हैं।
तापसी पन्नू ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ अभिनेता दोनों स्थान पर सफलता के साथ काम कर लेते हैं और मैं इस स्थान को नहीं छोड़ना चाहती हूं। अगर मैं इस मार्केट को छोड़ती हूं तो ऐसा करना बहुत मुर्ख कदम होगा। ऐसा माना जाता है कि हिन्दी भारत की मूल भाषा है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। मैं दक्षिण में काम करना जारी रखूंगी।
 
उन्होंने कहा, दक्षिण ने मुझे सिखाया फिल्म मेकिंग क्या है। इसने मुझे अभिनेत्री बनाया। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैंने बॉलीवुड में जाने के लिए इसका सहारा लिया। मैं इसे (दक्षिण की फिल्मों) को छोड़ नहीं सकती।