• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kiara Advani to reunite with Bhool Bhulaiyaa 2 co-star Kartik Aaryan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (12:48 IST)

कार्तिक की हीरोइन बनेंगी कियारा आडवाणी

कार्तिक की हीरोइन बनेंगी कियारा आडवाणी | Kiara Advani to reunite with Bhool Bhulaiyaa 2 co-star Kartik Aaryan
कियारा आडवाणी को दनादन फिल्में मिल रही हैं। शेरशाह रिलीज होने वाली है और इसी बीच उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ एक फिल्म मिल गई है जिसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। 
 
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक समीर विद्वंस इसे निर्देशित कर रहे हैं। पहले फिल्म का टाइटल सत्यनारायण की कथा था, लेकिन विरोध के कारण इसका नया टाइटल सोचा जा रहा है। 


 
मेकर्स एक नई जोड़ी की तलाश में थे और कार्तिक आर्यन के साथ उनके दिमाग में कियारा आडवाणी का ख्याल आया। वे दोनों पहले से ही भूल भुलैया 2 पर काम कर रहे हैं।
 
फिल्म में जहां कार्तिक का नाम सत्या है और कियारा को कथा कहा जाएगा। यह एक लवस्टोरी बेस्ड फिल्म है जिसके म्यूजिक पर खासा काम किया जा रहा है। यह फिल्म दिसंबर 2021 में शुरू होगी। 
ये भी पढ़ें
हाईस्कूल रिजल्ट तो हमारे जमाने में आता था : पुराने दिनों में पहुंचा देगा यह जोक