बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma and bharti singh make fun video on bachpan ka pyaar song
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 अगस्त 2021 (19:13 IST)

कपिल शर्मा और भारती सिंह का 'बचपन का प्यार' गाना सुन भाग गईं फैन, वीडियो वायरल

कपिल शर्मा और भारती सिंह का 'बचपन का प्यार' गाना सुन भाग गईं फैन, वीडियो वायरल - kapil sharma and bharti singh make fun video on bachpan ka pyaar song
इन दिनों 'बचपन का प्यार' गाना हर किसी की जुंबा पर चढ़ा हुआ है। कई सेलेब्स इस गाने पर मजेदार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और भारती सिंह ने भी इस गाने पर वीडियो बनाया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।

 
वीडियो में कपिल शर्मा और भारती सिंह एक कार में बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों 'बचपन का प्यार' गाने पर अपने अंदाज में फनी वीडियो बना रहे हैं। जिस वक्त ये जोड़ी इस गाने को गा रही होती है, वहां उनकी एक फैन भी मौजूद होती हैं। जब भारती कैमरा उसकी तरफ घुमाती हैं तो वह फैन वहां से भाग जाती हैं। 
 
कपिल और भारती उसे कहते हैं, 'यह है जानेमन, कहां भाग रही हो। रुको..रुको.. फोटो तो खिचाओं।' इस वीडियो को कपिल शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और साथ में लिखा, फैंस के साथ मस्ती।
 
कपिल और भारती का यह वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि कपिल शर्मा जल्द ही अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के साथ टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
बहू का हिसाब, सास की उखड़ी सांस : फनी है ये चुटकुला