• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kiara Advani signed Shakti Shalini as soon as she heard the first narration
Last Modified: सोमवार, 13 जनवरी 2025 (17:21 IST)

पहला नरेशन सुनते ही कियारा आडवाणी ने साइन कर दी थी फिल्म शक्ति शालिनी

पहला नरेशन सुनते ही कियारा आडवाणी ने साइन कर दी थी फिल्म शक्ति शालिनी - Kiara Advani signed Shakti Shalini as soon as she heard the first narration
नए साल में मैडॉक ने 8 फिल्में अनाउंस की हैं, जिसमें 'शक्ति शालिनी' फिल्म का नाम भी शामिल है। स्त्री, भेड़िया, मुंज्या के साथ-साथ शक्ति शालिनी भी मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा रहने वाली है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में दिखाई देंगी। 
 
शक्ति शालिनी को 'टब्बर' फेम डायरेक्टर आजीत पाल सिंह डायरेक्ट करेंगे और गुल्लक सीरीज फेम दुर्गेश सिंह इसके लेखक है। शक्ति शालिनी से जुड़े सोर्सेस ने बताया है की दुर्गेश 'शक्ति शालिनी' की कहानी पर मैडॉक के दिनेश विजन और अमर कौशिक के साथ 1 साल से काम कर रहे थे। 
 
सोर्स ने बताया कि फिल्म का नरेशन कियारा को खुद दुर्गेश ने ही सुनाया था और पहले नरेशन में ही कियारा ने इस फिल्म के लिए हां कर दी थी, साथ ही साथ कियारा ने फिल्म में काम करने के लिए एक्साइटमेंट भी जताई। मेकर्स ने इस फिल्म का अनाउंसमेंट जोर शोर से किया है।
 
सोर्स ने आगे बताया की शक्ति शालिनी चंबल इलाके के बैकड्रॉप पर सेट है। मेकर्स चाहते हैं कि स्त्री की तरह शक्ति शालिनी फिल्म भी रियल लोकेशन में ही शूट कि जाए जिसके लिए फिल्म की टेक्निकल टीम ने लोकेशन की रेकी भी शुरू कर दी है, उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही प्रोडक्शन में आएगी।