• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Adah Sharma To Perform Shiv Tandav Stotram Live in Mahakumbh 2025
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जनवरी 2025 (14:33 IST)

महाकुंभ 2025 में शिव तांडव स्तोत्रम पर लाइव प्रस्तुति देंगी अदा शर्मा

महाकुंभ 2025 में शिव तांडव स्तोत्रम पर लाइव प्रस्तुति देंगी अदा शर्मा - Adah Sharma To Perform Shiv Tandav Stotram Live in Mahakumbh 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा को फिल्म 'द केरल स्टोरी' से जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। अब वह 'महाकुंभ मेला 2025' में शिव तांडव स्तोत्रम पर लाइव परफॉर्मे करने वाली हैं। महाकुंभ मेला 2025 सोमवार 13 जनवरी से शुरू हो गया है और 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के दिन समाप्त होगा। 
 
महाकुंभ मेले में कई सितारें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले हैं। खबरों के अनुसार इसमें अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सिंगर्स हरिहरन, मोहित चौहान, कैलाश खेर, शंकर महादेवन, कविता सेठ, शान, मालिनी अवस्थी जैसे कई सितारें परफॉर्मेंस देंगे। 
 
अदा शर्मा लाखों लोगों के सामने शिवतांडव स्तोत्रम पर प्रस्तुति देने वाली हैं। वह भगवान शिव की भक्त हैं। उन्हें शिव तांडव स्तोत्रम कंठस्थ है। वह कई बार सोशल मीडिया पर शिव तांडव स्तोत्रम का पाठ करती नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस की यह पहली महाकुंभ यात्रा भी होगी।