• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 18 contestant faced questions in media press conference promo viral
Last Updated : सोमवार, 13 जनवरी 2025 (11:53 IST)

Bigg Boss 18 : मीडिया राउंड में कंटेस्टेंट ने किया तीखे सवालों का सामना, ईशा सिंह को मिला चुगली आंटी का टैग

Bigg Boss 18 : मीडिया राउंड में कंटेस्टेंट ने किया तीखे सवालों का सामना, ईशा सिंह को मिला चुगली आंटी का टैग - bigg boss 18 contestant faced questions in media press conference promo viral
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का आखिरी हफ्ता चल रहा। दर्शकों को जल्द ही इस सीजन का विनर मिलने वाला है। शो में अभी 7 कंटेस्टेंट बचे हैं, हालांकि जल्द ही इनमें से दो का पत्ता साफ होने वाला है। वहीं फिनाले वीक में मीडिया राउंड का आयोजन हुआ। 
 
इस राउंड में बिग बॉस के कंटेस्टेंट ने मीडिया के कई तीखे सवालों के जवाब दिए, इसकी झलक शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिली। प्रोमो में विवियन डीसेना, रजत दलाल, ईशा सिंह, चुम दरंग, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोड़कर और अविनाश मिश्रा पर मीडिया के सवालों की बौछार होती दिख रही है।
 
प्रोमो की शुरुआत में मीडिया विवियन डीसेना से पूछती है कि वह शो में बड़ा धमाका करेंगे। लेकिन रियलिटी में विवियन ऐसा नहीं कर पाए। वही एक पत्रकार पूछते हैं, आपको लगता है की इस तरह से आप शो जीत पाएंगे। इस पर एक्टर कहते हैं, मैंने वही किया जो मुझे सही लगा। 
 
एक अन्य पत्रकार विवियन से सवाल करते हैं, आप घर के लाडले हो? इस पर एक्टर पलटवार करते हुए कहते हैं, 'आपका लाड़ला हूं कि नहीं? 
 
चुम दरंग से सवाल करते हुए पत्रकार पूछते हैं कि हम सभी को लग रहा है कि अगर करणवीर आपके साथ नहीं होते तो आप यहां नहीं बैठी होतीं। वहीं ईशा सिंह से पूछा जाता है कि आप स्क्रीन पर बहुत ग्लैमरस और मॉर्डन दिखती हैं, लेकिन आपकी सोच बहुत ही पिछली, पुरातन और पैट्रिएकल दिकती हैं। 
 
एक पत्रकार ने ईशा से पूछा कि आपका क्या नाम रखें हम? ‍चुगली आंटी? एक अन्य पत्रकार ने ईशा से पूछा कि आपका इस शो में क्या कॉन्ट्रिब्यूशन है।