• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vicky Kaushal and Ananya Panday likely to star in film Gully Boy sequel
Last Modified: सोमवार, 13 जनवरी 2025 (13:15 IST)

गली बॉय के सीक्वल से कटेगा रणवीर सिंह-आलिया भट्ट का पत्ता, इन दो स्टार्स के नाम की चर्चा!

गली बॉय के सीक्वल से कटेगा रणवीर सिंह-आलिया भट्ट का पत्ता, इन दो स्टार्स के नाम की चर्चा! - Vicky Kaushal and Ananya Panday likely to star in film Gully Boy sequel
साल 2019 में रिलीज हुई जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, कल्कि कोचलिन, विजय वर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी। यह फिल्म मुंबई के एक ऐसे युवक के बारे में है, जो रैप संगीत के लिए अपने जुनून को खोजता है।
 
बीते काफी दिनों से 'गली बॉय' के सीक्वल को लेकर चर्चा है। अब फिल्म के सीक्वल को लेकर एक नई खबर सामने आई है। बताया जा रहा है‍ कि फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जगह नई जोड़ी नजर आने वाली है। वहीं गली बॉय के सीक्वल का निर्देशन अर्जुन वरेन सिंह कर सकते हैं। 
 
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसरा मेकर्स 'गली बॉय' के सीक्वल के लिए विक्की कौशल और अनन्या पांडे से बात कर रहे हैं। फिलहाल अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन इस प्रोजेक्ट के लिए डायरेक्टर फाइनल है। 'खो गए हम कहां' के निर्देशक अर्जुन वरेन सिंह इस फिल्म को निर्देशित करेंगे। 
 
अगर ऐसा होता है कि यह पहली बार होगा जब अनन्या पांडे और विक्की कौशल की जोड़ी पर्दे पर साथ नजर आएंगी। फिलहाल फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 
ये भी पढ़ें
महाकुंभ 2025 में शिव तांडव स्तोत्रम पर लाइव प्रस्तुति देंगी अदा शर्मा