मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiara advani says i would have been a child psychiatrist if not an actress
Written By
Last Modified: रविवार, 15 अगस्त 2021 (15:51 IST)

अगर एक्ट्रेस नहीं बनती तो यह काम करतीं कियारा आडवाणी

अगर एक्ट्रेस नहीं बनती तो यह काम करतीं कियारा आडवाणी - kiara advani says i would have been a child psychiatrist if not an actress
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग नजर आई है। यह फिल्म कारगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में कियारा ने कैप्टन विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभाया है। 

 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान देशभक्ति फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि अगर वह एक्ट्रेस नहीं होती तो अभी क्या काम कर रही होतीं। 
 
कियारा आडवाणी ने कहा, मैंने 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान जो सीखा, वह मेरा एक अनुभव सेना के अधिकारियों और उनके परिवारों के प्रियजनों द्वारा किया गया बलिदान था, जिन्हें मैं सलाम करना चाहती हूं। क्योंकि वे गुमनाम नायक हैं, और वे रीढ़ की हड्डी बनाते हैं और एक सेना अधिकारी के लिए ताकत का स्तंभ हैं। मेरे लिए, मेरी सेना और सेना के पीछे की सेना दोनों को मैं सलाम करती हूं।
 
इसके अलावा कियारा ने बताया कि यदि वो एक्ट्रेस ना बनतीं तो बच्चों की मनोचिकित्सक होतीं। कियारा आडवाणी का रुझान शुरू से ही मनोचिकित्सक की तरफ था।
 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस ओटीटी : शमिता शेट्टी और राकेश बापट बने घर ने नए बॉस