गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kiara advani hot photosohot for cover of magazine in manish malhotra outfit
Written By

मैगजीन के कवर पेज पर छाया कियारा आडवाणी का बोल्ड अवतार, मनीष मल्होत्रा की आउटफिट में ढाया कहर

मैगजीन के कवर पेज पर छाया कियारा आडवाणी का बोल्ड अवतार, मनीष मल्होत्रा की आउटफिट में ढाया कहर - kiara advani hot photosohot for cover of magazine in manish malhotra outfit
फिल्म कबीर सिंह में सिधी सादी प्रिती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का हॅट अवतार सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
हाल में ही कियारा ने Hello मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया। कियारा ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए आउटफिट्स पहने।
इस तस्वीर में कियारा ने प्लेन प्लीटेड स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहना है, जिसमें आगे की तरफ से कटआउट डिटेलिंग है। इस लुक के साथ कियारा ने हैवी ज्वैलरी के साथ सटल मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ हेयर ओपन किया हुआ है।
कियारा ने फ्रिल लहंगे के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहना हुआ है। उन्होंने सटल मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और हैवी चोकर पहन रखा हैं। हेयरस्टाइल की बात करें तो कियारा ने अपने बालों को सेंटर पार्टिंग के साथ सॉफ्ट कर्ल में ओपन रखा।
कुछ दिन पहले ही कियारा ने इंडियन कूट्योर वीक 2019 के ओपनिंग शो में रैंप वॉक की थी। यहां वे डिजाइनर अमित अग्रवाल के खूबसूरत रेड लहंगे में नजर आईं थीं। ये बोल्ड लहंगा अमित के 'Lumen' कलेक्शन का था।
कियारा के वर्कफ्रंट की बात तो वह फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली हैं। जिसमें करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और अक्षय कुमार भी नजर आएंगे।