रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kgf chapter 2 poster released on actor yash birthday
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जनवरी 2020 (17:27 IST)

यश के जन्मदिन के मौके पर फैंस को मिला खास गिफ्ट, रिलीज हुआ 'केजीएफ चैप्टर 2' का दमदार पोस्टर

Kannada Superstar Yash
कन्नड़ सुपरस्टार यश 8 जनवरी को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 से सुर्खियां बटोरने वाले यश अब जल्द ही केजीएफ 2 में नजर आएंगे।

यश के जन्मदिन पर केजीएफ चैप्टर 2 के मेकर्स ने फिल्म से उनका दमदार लुक शेयर किया है। इस पोस्टर में यश का एंग्री यंग मैन लुक देखने को मिल रहा है।
 
इस पोस्टर में यश हाथ में एक बड़ा हथौड़ा लिए हुए बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में लिखा है, 'Rocking Star Since 1986' पोस्टर को शेयर करते हुए, डायरेक्टर प्रशांत नील ने लिखा, 'हमारे रॉकी यानी यश को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।'
बता दें कि यश के जन्मदिन के मौके पर पहले केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर रिलीज करने की घोषणा की गई थी। लेकिन बात में डायरेक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रशंसकों से माफी मांगते हुए कहा, 'वह समय पर टीजर का काम पूरा नहीं कर पाएंगे।'

निर्देशक नील ने ये भी कहा, वह यश के 34वें जन्मदिन पर टीजर जारी नहीं कर पाने की जिम्मेदारी लेते हैं। प्रशांत ने इस फैक्ट पर भी जोर दिया कि वे क्वालिटी प्रोडक्ट देने में विश्वास रखते हैं। यही कारण है वे इसे पूरा करने के लिए लिए समय ले रहे हैं। 
 
केजीएफ चैप्टर 2 में यश के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में संजय दत्त विलेन अधीरा का रोल प्ले कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ ने फ्लॉन्ट किए एब्स, हॉट तस्वीर हुई वायरल