रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kay kay menon starrer thriller web series murshid release 30 august on zee5
Last Modified: शनिवार, 17 अगस्त 2024 (16:22 IST)

के के मेनन की थ्रिलर वेब सीरीज मुर्शिद का पोस्टर रिलीज, इस दिन जी5 पर होगी स्ट्रीम

kay kay menon starrer thriller web series murshid release 30 august on zee5 - kay kay menon starrer thriller web series murshid release 30 august on zee5
web series Murshid : के के मेनन बॉलीवुड के ऐसे वर्सटाइल एक्टर हैं जिन्हें गैंगस्टर थ्रिलर जॉनर का मास्टर कहा जाता है। इस शैली में उनकी कई वेब सीरीज हाल ही में काफी सराही गई है। अब वह अपनी लेटेस्ट क्राइम थ्रिलर 'मुर्शिद' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने इस सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। 
 
वेब सीरीज 'मुर्शिद' 30 अगस्त को जी5 पर रिलीज होगी जिसका पोस्टर जारी कर दिया गया है। के के मेनन सीरीज में गैंगस्टर मुर्शिद का टाइटल रोल निभा रहे हैं। पोस्टर में उनका लुक बड़ा खतरनाक दिख रहा है। लंबे बाल, काली के साथ थोड़ी सफेद दाढ़ी, बोलती आंखें और हाथ मे पिस्तौल, यह तो वास्तव में किलर है। 
 
वहीं तनुज विरवानी सीरीज में एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल कर रहे हैं, पोस्टर में उनका सीरियस लुक बहुत कुछ कह रहा है। लगता है कि मुर्शिद में चोर पुलिस का बड़ा खेल होने वाला है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE5 (@zee5)

मशहूर अभिनेत्री रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी अमेजन की सीरीज इनसाइड एज, ऑल्ट बालाजी के कोड एम और ज़ी5 के सबसे सफल शो पॉइज़न में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुर्शिद में वह सेकेंड लीड प्ले कर रहे हैं। उनका कहना है कि मैं कुमार प्रताप नाम के एक पुलिस इंस्पेक्टर की अहम भूमिका निभा रहा हूं। इसमें मेरे किरदार की एक जर्नी है। 
 
तनुज ने कहा, यह सफर 90 के दशक से शुरू होता है, मेरे बचपन का किरदार किसी और ने प्ले किया है। मेरा चरित्र 2021 तक ट्रेवल करता है। यह दिखने में ग्रे शेड वाला किरदार लगता है मगर यह काफी पॉज़िटिव रोल है। मैं इस सीरीज और अपने रोल को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि यह सीरीज और मेरा किरदार लोगों को पसंद आएगा।
 
मुर्शिद एक गैंगस्टर की स्टोरी है, जो बॉम्बे क्राइम वर्ल्ड का बैक ड्रॉप है। यह काल्पनिक कहानी है मगर इसमें दर्शक 80 और 90 के दशक के बॉम्बे और 2021 तक की मुंबई की घटनाओं की छाया महसूस कर सकते हैं। 7 एपिसोड की थ्रिलर वेब सीरीज मुर्शिद में के के मेनन, तनुज विरवानी के अलावा जाकिर हुसैन, राजेश श्रृंगारपुरे, अनंग देसाई ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फैथम पिक्चर्स और प्रमुख फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी सीरीज़ के लेखक निर्देशक श्रवण तिवारी, निर्माता संदीप पटेल, सचिन बंसल और सह निर्माता दिनेश आर्य (कार्यकारी निर्माता) हैं। 
ये भी पढ़ें
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को मिली दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, शो की सामग्री के अनधिकृत उपयोग पर लगाई रोक