गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. National Film Awards Rishab Shettys Reaction After His Best Actor Win
Last Modified: शनिवार, 17 अगस्त 2024 (14:24 IST)

कांतारा के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने पर ऋषभ शेट्टी बोले- और ज्यादा मेहनत करूंगा...

National Film Awards Rishab Shettys Reaction After His Best Actor Win - National Film Awards Rishab Shettys Reaction After His Best Actor Win
Rishab Shetty on National Film Awards: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान हो चुका है। इस बार कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी को फिल्म 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद ऋषभ शेट्टी काफी खुश हैं। 
 
नेशनल अवॉर्ड मिलने पर ऋषभ शेट्टी ने कहा, मैं कन्नड़ दर्शकों का आभारी हूं, जिन्होंने फिल्म को इस मुकाम तक पहुंचाया। कांतारा के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं उस हर शख्स का दिल से आभारी हूं, जो इस यात्रा में मेरे साथ रहा। कलाकारों, तकनीशियनों और खास तौर पर होम्बले फिल्म्स। 
 
एक्टर ने कहा, यह फिल्म आज जहां है, वहां दर्शकों ने पहुंचाया है। उनका समर्थन देखकर मैं भारी जिम्मेदारी का एहसास करता हूं। मैं और ज्यादा मेहनत करूंगा और दर्शकों के लिए बेहतर फिल्में बनाऊंगा। अति सम्मान के साथ, मैं अपना पुरस्कार कन्नड़ दर्शकों, दैवा नर्तकों और अप्पू सर को समर्पित करता हूं। दैवाओं के आशीर्वाद से हम इस लम्हे तक पहुंचे हैं।
 
बता दें कि 'कांतारा' साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को पैन इंडिया में फैंस और क्रिटीक्स की खूब सराहना मिली थी। एक्टिंग के साथ-साथ इस ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। जल्द ही इस फिल्म का प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर 1' रिलीज होने जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धमाका करेगी कल्कि 2898 एडी, इस दिन नेटफ्लिक्स पर हिंदी में स्ट्रीम होगी फिल्म